त्योहारी सीजन का दिखा असर, MG Hector की अक्टूबर महीने में बिकीं 3,536 यूनिट्स
MG Motor India ने MG Hector की अक्टूबर 2019 में 3536 यूनिट्स की बिक्री की है
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Motor India ने घोषणा की है कि उसने अपनी MG Hector की 3,536 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, देश की पहली इंटरनेट कार को अक्टूबर 2019 में 38,000 यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग मिली हैं। MG Hector की बुकिंग फिर से 29 सितंबर को शुरू की गई थी, क्योंकि कंपनी इसका प्रोडक्शन बढ़ाने जा रही है। अपने वैश्विक और स्थानीय कम्पोनेंट्स सप्लायर्स के साथ कंपनी नवंबर 2019 से दूसरी पारी का परिचालन शुरू करने जा रही है।
एमजी मोटर इंडिया के डायरेक्टर - सेल्स, राकेश सिधाना ने बिक्री प्रदर्शन पर कहा, "एमजी हेक्टर अपने सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करने और अपने ग्राहकों का दिल जीतने के लिए जारी है। जैसा कि हम धीरे-धीरे अपने उत्पादन को बढ़ाते हैं, हमारा उद्देश्य समय पर वाहन डिलीवरी के माध्यम से ग्राहकों की संतुष्टि के उच्चतम स्तर को सुनिश्चित करना है।" बता दें, कंपनी ने त्योहारी सीजन में दिवाली से पहले सिर्फ धनतेरस वाले अकेले दिन 700 यूनिट्स की डिलीवरी की है।
इसके अलावा एमजी मोटर इंडिया ने कहा है कि वह भारत में अपना पहला डिजिटल शोरूम खोलने जा रही है। बेंगलुरु में खोले जाने वाले इस शोरूम में कोई कार नहीं रखी जाएगी। कंपनी ने बताया कि पारंपरिक कार शोरूम का परिचालन खर्च काफी ज्यादा होता है। इस नए तरीके से खर्च में बचत के साथ कारोबार को अधिक सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि यह उसका पायलट प्रोजेक्ट है और डिजिटल होते कारोबार के लिए भविष्य का शो-केस है। कंपनी ने बताया कि यह एआइ पर आधारित शोरूम होगा जहां कर्मचारी टूल की मदद से कार का डिसप्ले करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।