Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ADAS सिस्टम के साथ अपडेट हुई TATA Harrier, आसानी से कर सकते हैं बुकिंग

    नई टाटा हैरियर अब कई ADAS हाइलाइट्स जिसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग ट्रैफिक साइन रिकग्निशन के साथ आएगी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने इसकी बुकिंग खोल दी है। अब आप इस कार को बुक करा सकते हैं। (जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 16 Feb 2023 02:53 PM (IST)
    Hero Image
    ADAS सिस्टम के साथ अपडेट हुई TATA Harrier बुकिंग हुई शुरू

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा हैरियर मिड साइज एसयूवी है। वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। अब Tata Motors ने ADAS और छह -स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ Tata Harrier के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप इस कार को खोरीदना चाहते हैं तो इसके वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या फिर आस -पास के डिलरशिप में जाकर इस कार को बुक करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Harrier फीचर्स

    आपको बता दें नई टाटा हैरियर अब कई ADAS हाइलाइट्स , जिसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रियर कोलिशन वार्निंग शामिल हैं। इसमें आपको 10.2-इंच का टचस्क्रीन भी मिलता है। इस एसयूवी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं।

    Tata Harrier इंजन

    इसके अलावा Tata Harrier को छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ भी अपडेट किया गया है। अब तक, कार में केवल एक मैनुअल गियरबॉक्स और एक टॉर्क कन्वर्टर मिलता है। ट्रांसमिशन Kryotec 170 टर्बोचार्ज्ड BS6 स्टेप 2 डीजल इंजन के साथ आता है जो लगभग 167 hp और 350 Nm का टार्क जनरेट करता है।

    Tata Harrier कलर ऑप्शन

    अपडेटेड टाटा हैरियर के लिए बुकिंग ओपन हो चुकी है और ये एसयूवी कई कलर ऑप्शन - ब्लैक, ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्ट, रेड, व्हाइट और ग्रे में आती है। भारतीय बाजार में टाटा हैरियर की टक्कर XUV700, MG Hector, Hyundai Creta, Jeep Compass और Kia Seltos से है।

    ये भी पढ़ें-

    MPV से लेकर SUV तक दमदार कारों को लेकर आएगी Toyota, इनमें क्या कुछ होगा खास

    TESLA लगाएगी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सुपरचार्जर, ऐप या वेबसाइट की मदद से ढूंढ सकेंगे चार्जिंग प्वाइंट