Move to Jagran APP

नई Bajaj Dominar के इंजन स्पेसिफिकेशन्स हुए ऑनलाइन लीक, अगले महीने होगी लॉन्च

नई Bajaj Dominar में सभी बदलावों को मिलाकर अब मोटरसाइकिल का वजन 2.5 किलोग्राम बढ़ाया गया है जो कि अब 184.5 kg है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 09:22 AM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 09:26 AM (IST)
नई Bajaj Dominar के इंजन स्पेसिफिकेशन्स हुए ऑनलाइन लीक, अगले महीने होगी लॉन्च
नई Bajaj Dominar के इंजन स्पेसिफिकेशन्स हुए ऑनलाइन लीक, अगले महीने होगी लॉन्च

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj Dominor का अपडेटेड मॉडल अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही इसके इंजन स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई हैं। हालांकि, इससे पहले कंपनी ने 2019 Dominor का TVC में खुलासा किया, जिसके चलते इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। लीक हुई तस्वीरों में इसके इंजन के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं, जिसमें पता चलता है कि यह पहले से ज्यादा पावरफुल होगी। डीलरशिप्स पर 2019 Dominar की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है।

loksabha election banner

हाल ही में लीक हुई तस्वीरों में Dominar में 373.2cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा। यानी मोटर इसका पुराने मॉडल की तरह समान ही है, लेकिन अभ यह 8650 rpm पर 39 bhp की पावर देगी। जबकि पुराने मॉडल में 8000 rpm 35 bhp की पावर मिलती थी। वहीं, इसका टॉर्क समान है लेकिन यह 7000 rpm पर 35 Nm का टॉर्क देगा, जिसमें 500rpm ज्यादा है। इसके अलावा 6-स्पीड गियरबॉक्स समान दिया जा सकता है।

सभी बदलावों को मिलाकर अब मोटरसाइकिल का वजन 2.5 किलोग्राम बढ़ाया गया है जो कि अब 184.5 kg है। इसके अलावा कई अफवाहें ऐसी भी फैल रही हैं जिनमें USD फ्रंट फॉर्क्स और एक नया ट्विन एग्जॉस्ट मफ्लर शामिल है, जिसमें एक हैवी एग्जॉस्ट नोट मिलेगा और 2019 Dominar का अनुपात अब पहले से थोड़ा चौड़ा हो सकता है।

2019 Bajaj Dominar की बिक्री अगले महीने से शुरू हो सकती है और इसकी कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी भी की जा सकती है। मौजूदा वर्जन की कीमत इस वक्त 1.63 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। ऐसे में माना जा रहा है नए मॉडल की कीमतों में 12 से 15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। बता दें Bajaj Dominor अपने सेगमेंट में काफी सस्ती बाइक है। इसकी कीमत KTM 250 Duke, TVS Apache RR 310, Royal Enfield Himalayan और Honda CB300R से भी कम है।

फोटो स्रोत: Hyperrider.in

यह भी पढ़ें:

नई कार से भूल कर भी न करें ये 6 गलतियां, इंजन को हो सकता है भारी नुकसान

Maruti और Ford की ये कारें नए अवतार में आईं भारत की सड़कों पर नजर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.