Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च हो सकती हैं ये 3 SUVs , Citroen से लेकर Honda Elevate तक शामिल

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 10:40 AM (IST)

    upcoming SUVs इस दिवाली त्योहारी सीजन एक से बढ़कर एक दमदार कारें लॉन्च होने वाली है।इसमें हाल के दिनों में पेश कि गई Honda Elevate भी शामिल है। चलिए आपको इन कारों के बारे में अधिक जानकारी देते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    upcoming SUVs in Indian market see all details here

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। वहीं कुछ तो अभी लॉन्च हो रही है और कुछ होने वाली है। अगर आप अपने लिए इस दिवाली एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, इस दिवाली त्योहारी सीजन एक से बढ़कर एक दमदार कारें लॉन्च होने वाली है। चलिए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं। आने वाले समय में ये 3 एसयूवी लॉन्च होगी जिसकी टक्कर Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, VW Taigun और Skoda Kushaq से है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen C3 Aircross

    आपको बता दें, Citroen C3 Aircross को वाहन निर्माता कंपनी ने अप्रैल में ही पेश किया गया था। नए मॉडल को Citroen के CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और विकसित किया गया है। जो हैचबैक C3 को रेखांकित करता है। इसे दो सीटिंग लेआउट - 5 और 7-सीटों में पेश किया जाएगा। इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर है, जो इसे Hyundai Creta जितनी लंबी बनाती है। एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm है।  यह Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दूसरे और तीसरे रुफ पर लगे एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल और कई फीचर्स आते हैं। ये एक 5 सीटर कार है। इसमें 444-लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जबकि 7-सीटर में 511-लीटर बूट स्पेस मिलता है। यह 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। जो 110bhp और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    New Kia Seltos

    किआ अपनी कार को जुलाई या अगस्त 2023 तक देश में नई सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये कार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से ही ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। नई किआ सेल्टोस नए डिजाइन और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें फैक्ट्री फिटेड पैनोरमिक सनरूफ और ADAS टेक मिलेगा।यह 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन को बनाए रखेगा। इस एसयूवी में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। जो 158bhp और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

    Honda Elevate

    भारतीय बाजार में हाल के दिनों में इस कार को पेश किया गया है। ये दिवाली के आस -पास लॉन्च हो सकती है। नई एसयूवी की बुकिंग जुलाई में शुरू होगी। यह 5वीं पीढ़ी के सिटी प्लेटफॉर्म पर आधारित है और 2025-26 तक इसका इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव भी प्राप्त होगी। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6 स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमेटिक शामिल होगा। इसमें आपातकालीन ब्रेकिंग, ऑटो हाई-बीम, लेन असिस्ट, इसमें नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, नया 7-इंच TFT ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, लेन वॉच असिस्ट, वायरलेस फोन चार्जिंग  जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।