Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Revolt कर रही नई Electric Bike लाने की तैयारी, 17 September को होगी लॉन्‍च

    Updated: Thu, 12 Sep 2024 11:59 AM (IST)

    भारत में ICE वाहनों के साथ ही Electric वाहनों को भी पसंद किया जाने लगा है। इसी को देखते हुए Revolt की ओर से भी नई Electric Bike को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से कब तक नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्‍च (Revolt New Electric Bike Launch in India) किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Revolt 17 सितंबर को लॉन्‍च करेगी नई इलेक्ट्रिक बाइक। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में Revolt की ओर से दो बाइक्‍स को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी जल्‍द ही अपने पोर्टफोलियो में विस्‍तार करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से कब तक नई Electric Bike को लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Revolt लाएगी New Electric Bike

    Revolt मोटर्स की ओर से अपने पोर्टफोलियो का विस्‍तार करते हुए नई बाइक को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 17 सितंबर को बाजार में नई Electric Bike को लॉन्च किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Ola Roadster Pro को खास बनाती हैं 5 बातें, टचस्क्रीन डिस्प्ले से लेकर 579 KM की बेहतरीन रेंज तक

    Nitin Gadkari की मौजूदगी में होगी लॉन्‍च

    कंपनी की ओर से भेजे गए इनवाइट के मुताबिक नई इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्‍च के मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कंपनी की ओर से बाइक के बारे में अभी किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

    पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये बाइक्‍स

    Revolt की ओर से भारतीय बाजार में दो इलेक्ट्रिक बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। इनमें Revolt RV 400 और Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक्‍स शामिल हैं। इनकी एक्‍स शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। RV400 और BRZ बाइक को अधिकतम 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड से चलाया जा सकता है और इसकी अधिकतम रेंज ईको मोड में 150 किलोमीटर है। इनमें एलईडी लाइट्स, कॉम्‍बी ब्रेकिंग सिस्‍टम सहित कई फीचर्स को दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Zero FXE इलेक्ट्रिक Bike टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, भारत के लिए डेवलप करेगी स्पेशल EV