Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG से लेकर Tata तक EV सेगमेंट में नई गाड़ी लॉन्‍च करने की कर रही तैयारी, जानें कौन सी 5 कारें होंगी पेश

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 01:00 PM (IST)

    upcoming electric cars in India भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से नए उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। इस साल पांच नई EVs को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस कंपनी की ओर से किस गाड़ी को EV सेगमेंट में लाया जाएगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    किन चार इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत में लॉन्‍च करने की हो रही तैयारी, जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से जल्‍द ही नई इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में पांच कारों को पेश और लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किन कंपनी की ओर से‍ किस कार को कब तक पेश और लॉन्‍च (EV launches 2025) किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carens Clavis EV होगी लॉन्‍च

    किआ की ओर से एमपीवी सेगमेंट में कैरेंस क्‍लाविस की बिक्री की जाती है। निर्माता जल्‍द ही इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारत में लॉन्‍च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक इसे जुलाई 2025 में भारत लाया जा सकता है। ICE वेरिएंट के मुकाबले इसमें ज्‍यादा फीचर्स दिए जा सकते हैं। मई में ही इसके ICE वेरिएंट को लॉन्‍च किया गया है।

    Maruti Suzuki E Vitara भी होगी लॉन्‍च

    मारुति सुजुकी की ओर से भी जल्‍द ही ई-विटारा को बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी 2025 में ऑटो एक्‍सपो में पेश किया जा चुका है। जल्‍द ही इस गाड़ी के लिए बुकिंग शुरू की जा सकती हैं और फिर कुछ समय बाद सितंबर तक इसे लॉन्‍च भी किया जा सकता है।

    Vinfast VF6 को भी किया जाएगा लॉन्‍च

    वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता विनफास्‍ट की ओर से भी भारत में सितंबर तक नई कार को लॉन्‍च किया जा सकता है। निर्माता की ओर से इसके लिए जल्‍द ही बुकिंग भी शुरू की जा सकती है। यह विनफास्‍ट की ओर से पहली कार होगी और इसके साथ ही कई और कारों को भी लॉन्‍च किया जाएगा।

    Tata Sierra EV भी होगी लॉन्‍च

    टाटा मोटर्स की ओर से सिएरा के ईवी वर्जन को भी अक्‍टूबर 2025 तक लॉन्‍च किया जा सकता है। अभी इस बारे में औपचारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि फेस्टिव सीजन में टाटा की नई ईवी को लॉन्‍च किया जाएगा। इसके कुछ समय बाद 2026 में इसके ICE वेरिएंट को भी बाजार में पेश किया जा सकता है।

    MG Cyberster भी होगी लॉन्‍च

    एमजी मोटर्स की ओर से भी साइबरस्‍टर को अगले कुछ महीनों के दौरान लॉन्‍च किया जा सकता है। जानकारी मिल रही है कि इसे जून या जुलाई तक बाजार में औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा। इसे सीबीयू के तौर पर लाया जाएगा, ऐसे में इसकी कुछ ही यूनिट्स को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जा सकता है। यह कार भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर की जाएगी।