Ola, Ather को चुनौती देने जल्द लॉन्च होंगे ये चार बेहतरीन Electric Scooters, Suzuki से लेकर Yamaha तक हैं शामिल
Upcoming Electric Scooter भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बढ़ती मांग को देखते हुए कई कंपनियां नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अगले कुछ महीनों में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। Suzuki Yamaha TVS और Hero Vida की ओर से कब और किस तरह के स्कूटर को लॉन्च किया जा सकता है। इनकी संभावित एक्स शोरूम कीमत क्या हो सकती है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को ऑफर किया जाएगा। अगर आप भी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो अगले कुछ महीनों में किस निर्माता की ओर से किस स्कूटर को लॉन्च (Upcoming Electric Scooter) किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Suzuki E Access जून में होगा लॉन्च
सुजुकी की ओर से जून 2025 में ही अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki E Access को लॉन्च किया जाएगा। निर्माता की ओर से इस स्कूटर को 11 जून 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसमें कुछ बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। स्कूटर को जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया जा चुका है। Suzuki E Access स्कूटर की संभावित एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Hero Vida VX2 जुलाई में होगा लॉन्च
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Vida नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से इस जुलाई में Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को औपचारिक तौर पर भारत में लॉन्च किया जाएगा। एक जुलाई 2025 को निर्माता दो स्कूटर को लॉन्च करेगी, जिनकी कीमत मौजूदा मॉडल्स के मुकाबले कम हो सकती है। जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर की संभावित एक्स शोरूम कीमत 80 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है।
TVS iQube Electric का सस्ता स्कूटर भी होगा लॉन्च
टीवीएस मोटर्स की ओर से मौजूदा समय में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन वेरिएंट्स को बाजार में उपलब्ध करवाया जा रहा है। जल्द ही इस स्कूटर के सबसे सस्ते वेरिएंट को भी लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक फेस्टिव सीजन के आस पास निर्माता अपने नए स्कूटर को लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर को 70 हजार रुपये के आस पास की संभावित एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया जा सकता है।
Yamaha भी लाएगी नया स्कूटर
यामाहा की ओर से भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपने पहले उत्पाद को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। अगले कुछ महीनों के दौरान निर्माता अपने नए और पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में पेश कर सकती है। फिलहाल इस स्कूटर की टेस्टिंग की जा रही है। यामाहा की ओर से नए स्कूटर को 1.30 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये की संभावित एक्स शोरूम कीमत के आस पास लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।