Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट करें तैयार अगले महीने दस्तक देगी ये कार, Maruti Suzuki Invicto से लेकर kia seltos facelift तक शामिल

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 07:09 PM (IST)

    भारतीय बाजार में किआ मोटर्स इंडिया अपनी लोकप्रिय एसयूवी सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही लॉन्च करेगी। Invicto के लॉन्च के बाद इंडियन मार्केट में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor India अपनी बहुप्रतीक्षित माइक्रो-SUV Exter लॉन्च करेगी। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    upcoming car list In july 2023 see all details here

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हर महीने एक से बढ़कर एक दमदार कारें लॉन्च होती है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ समय का इंतजार कर लें, अगले महीने बाजार में कई दमदार कारें लॉन्च होने वाली है। चलिए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Invicto

    भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अगले महीने जुलाई में कंपनी अपने सबसे महंगे मॉडल प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो को पेश करने वाली है। आपको बता दें, ये कार टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस पर बेस्ड होगी। कार को दमदार लुक देने के लिए इसमें कई बदलाव किए जाएगें।इनविक्टो को पावर देने लिए 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 171 hp की पीक पावर और 205 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सेल्फ-चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 183 hp का पावर आउटपुट पैदा करेगा।

    Hyundai Exter 

    Invicto के लॉन्च के बाद, इंडियन मार्केट में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor India अपनी बहुप्रतीक्षित माइक्रो-SUV, Exter लॉन्च करेगी। ये कार 10 जुलाई 2023 को लॉन्च होगी। इसका मुकाबला टाटा मोटर्स की सबसे लोकप्रिय कार माइक्रो-एसयूवी पंच से होगी। इस नए मॉडल का डिजाइन काफी दमदार होगा। कंपनी इसमें कई शानदार फीचर्स लेकर आ सकती है।

    kia  seltos facelift

    भारतीय बाजार में किआ मोटर्स इंडिया अपनी लोकप्रिय एसयूवी सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही लॉन्च करेगी। कंपनी इसे रिडिजाइन करेगी इसमें फ्रंट ग्रिल और मोडिफाइड डे-टाइम रनिंग एलईडी और फॉग लैंप के साथ नए हेडलैंप होगा। इसके अलावा, आने वाली फेसलिफ्ट मॉडल में एक बड़ा और मॉडिफाइड सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एक नया फ्रंट बम्पर भी मिल सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner