Tata से लेकर Maruti तक 2025 में धूम मचाएंगी कई बेहतरीन गाड़ियां, जानें अगले छह महीनों में कौन सी कारें होंगी लॉन्च
Upcoming Car Launches भारतीय बाजार में कई तकनीक के साथ कारों को ऑफर किया जाता है। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। एक जून से शुरू हुई छमाही में किस निर्माता की ओर से किस गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कब तक इन कारों को लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई निर्माताओं की ओर से अपनी कारों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। बाजार में मांग बढ़ाने के लिए कई नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। एक जून 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बीच कौन सी किस निर्माता की ओर से किस कार को लॉन्च (Upcoming Car Launches) किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Tata Harrier EV होगी लॉन्च
जून की शुरुआत Tata Harrier EV के लॉन्च के साथ होगी। निर्माता की ओर से इसे तीन जून 2025 को औपचारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें ऑफ रोडिंग क्षमता को भी दिया जाएगा और इसकी एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
MG करेगी तीन कारों को लॉन्च
ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से भी अगले छह महीनों के दौरान तीन कारों को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक MG M9, MG Cyberster और MG Majestor को अगले छह महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। तीनों कारों को अलग अलग सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा।
Kia किन कारों को करेगी लॉन्च
किआ की ओर से मई 2025 में कैरेंस क्लाविस ICE को लॉन्च किया गया है। अब इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक फेस्टिव सीजन के आस-पास इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च कर दिया जाएगा।
Hyundai करेगी किस गाड़ी को लॉन्च
हुंडई की ओर से भी अगले छह महीनों के दौरान Hyundai Venue Facelift को लॉन्च किया जा सकता है। हाल में ही इस गाड़ी के फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। उम्मीद की जा रही है कि इसे भी साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।
Mahindra करेगी किस गाड़ी को लॉन्च
महिंद्रा की ओर से अगले छह महीनों के दौरान कुछ बड़े उत्पादों को पेश किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक निर्माता 15 अगस्त 2025 को नए प्लेटफॉर्म के साथ ही एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च कर सकती है।
Tata Sierra भी होगी लॉन्च
टाटा की ओर से फेस्टिव सीजन के आस पास तक टाटा सिएरा को भी लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी को ICE और EV दोनों ही तकनीक के साथ लाया जाएगा। जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा।
Maruti Suzuki करेगी किस गाड़ी को लॉन्च
जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी की ओर से अगले छह महीनों के दौरान दो से तीन कारों को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Maruti E Vitara के साथ ही एक से दो कारें शामिल हो सकती हैं। जानकारी के मुताबिक अगस्त से लेकर सितंबर के बीच इन कारों को लॉन्च किया जा सकता है।
Vinfast भी करेगी एंट्री
वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता विनफास्ट भी भारत में अगले छह महीनों के दौरान अपनी दो से तीन कारों को लॉन्च कर सकती है। Vinfast VF7 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में सितंबर के आस पास लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।