Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्‍द लॉन्‍च होंगी दमदार इंजन वाली पांच बाइक्‍स, लिस्‍ट में Hero से लेकर Yamaha और Kawasaki तक शामिल, जानें कितनी होगी कीमत

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 05:00 PM (IST)

    भारतीय बाजार में एंट्री लेवल बाइक्‍स के साथ ही प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्‍स को भी काफी पसंद किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 500 सीसी तक के सेगमेंट में जल्‍द ही कई नई बाइक्‍स को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस निर्माता की ओर से कब तक और किस कीमत पर पांच नई बाइक्‍स को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    500 सीसी से कम क्षमता वाली कौन सी पांच बाइक्‍स होंगी लॉन्‍च, जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने बड़ी संख्‍या में बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। इनमें प्रीमियम बाइक्‍स को भी काफी पसंद किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले कुछ महीनों में 500 सीसी तक की क्षमता वाले इंजन के साथ कई बाइक्‍स को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस निर्माता की ओर से किस सेगमेंट में किस बाइक को लॉन्‍च किया जा सकता है। इनकी कीमत क्‍या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Hero Mavrik

    हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भारतीय बाजार में 440 सीसी सेगमेंट में Hero Mavrick की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्‍द ही इसके 2025 वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। जिसमें इनवर्टिड फॉर्क्‍स को गोल्‍डन रंग के साथ ऑफर किया जाएगा। बाइक को अक्‍टूबर 2025 तक लॉन्‍च किया जा सकता है और तब इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 2.30 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।

    Yamaha Lander 250

    यामाहा की ओर से भी कई सेगमेंट में बाइक्‍स को बिक्री के लिए ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से अक्‍टूबर 2025 तक Yamaha Lander 250 को लॉन्‍च किया जा सकता है। इस बाइक को 250 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्‍च किया जाएगा। यह कम वजन वाली ऑफ रोडिंग बाइक सेगमेंट में लॉन्‍च की जा सकती है। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत दो लाख रुपये के आस पास हो सकती है।

    TVS RTX 300

    देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल TVS की ओर से भी अगले कुछ महीनों के दौरान नई बाइक के तौर पर TVS RTX 300 को लॉन्‍च किया जा सकता है। एडवेंचर सेगमेंट में आने वाली इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जा सकता है। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये तक हो सकती है।

    Kawasaki Z 500

    कावासाकी की ओर से भी अक्‍टूबर 2025 तक नई बाइक को 500 सीसी सेगमेंट में लॉन्‍च किया जा सकता है। निर्माता की ओर से Kawasaki Z 500 नाम से नेकेड बाइक के तौर पर लॉन्‍च किया जा सकता है। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत पांच लाख रुपये के आस पास हो सकती है।

    CF Moto 450 MT

    सीएफ मोटो की ओर से भारतीय बाजार में 450MT बाइक को लॉन्‍च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस बाइक को सितंबर 2025 तक लॉन्‍च किया जाएगा। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 4.5 लाख रुपये तक हो सकती है।