Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Benelli भारत में जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई 400cc ट्विन सिलेंडर स्पोर्ट बाइक, जानिए क्या होगा खास

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 07:12 AM (IST)

    दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Benelli भारत में जल्द ही अपनी एक नई धांसू बाइक लॉन्च करने का प्लान कर रही है। कंपनी अपनी 400cc ट्विन सिलेंडर स्पोर्ट बाइक को बाजार में पेश करने का प्लान कर रही है। इसके बारे में थोड़ी जानकारी सामने आई है।

    Hero Image
    Benelli जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई 400cc ट्विन सिलेंडर स्पोर्ट बाइक

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बेनेली बहुत जल्द अपनी एक नई बाइक भारतीय बाजार में लांच करने की तैयारी कर रही है। यह अपकमिंग बाइक्स लेटेस्ट एडिशन बेनेली की 400cc स्पोर्ट्स बाइक जैसा दिखती है। बाइक Tornado 252R क्वार्टर-लीटर स्पोर्ट्स बाइक के जैसे इसका डिजाइन है, जो वर्तमान में चीन में बिक्री पर है। इसे Tornado 402R कहा जा सकता है। हालांकि, इस बाइक की हेडलाइट डिजाइन और फ्रंट फेयरिंग डिजाइन में काफी अंतर है। इसको हाल ही में पेटेंट कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में बेनेली की बाइक्स

    आपको बता दें कि बेनेली कंपनी की कई बाइक्स भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। बेनेली बाइक की कीमत 1,91,266 (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है। बेनेली भारत में 6 नए मॉडल पेश करती है, जिनमें सबसे लोकप्रिय बाइक इम्पीरियल 400, TRK 251 और 502C हैं। बेनेली की आने वाली बाइक्स में 302R, 502S और 402S शामिल हैं। बेनेली की सबसे महंगी बाइक TRK 502X है, जिसकी कीमत 5,50,158 (एक्स-शोरूम) है।

    जानकारी के मुताबिक 402R को एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम, अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और क्लिप-ऑन हैंडलबार जैसे टच के साथ काफी सुंदर फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल के रूप में आकार मिलने की उम्मीद है। यह चीनी बाजार के लिए QJMotor की 400cc स्पोर्ट्स बाइक और GS400RR के साथ कुछ कंपोनेंट को शेयर करता है। जबकि कुछ अंडरपिनिंग और डिजाइन एलीमेंट इसके (दोनों बाइक में सिंगल-साइडेड स्विंगर मिलता है) समान लगते हैं। QJ के डुअल फ्रंट डिस्क सेट की तुलना में बेनेली को सिंगल फ्रंट डिस्क ब्रेक और एक्सियलली माउंटेड कैलीपर के साथ आने वाले स्पेसिफिकेशन का थोड़ा निचला स्तर मिलेगा।

    नई बाइक में ​​मिलेगा 400 सीसी का इंजन

    इंजन की बात करें तो 402R में 399cc का पैरेलल-ट्विन मोटर देखने को मिलेगा। इसके लेफ्ट साइड इंजन कवर थोड़े अलग दिखाई देते हैं। इसके राइट साइड इंजन कवर काफी समान लगते हैं। इसमें आपको इंजन भी Z400 और निंजा 400 में देखे गए कावासाकी 400cc ट्विन के समान मिलता है, जो 49hp और 38Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।