2024 LA Auto Show में दिखी अनोखी गाड़ियां, सेफ्टी फीचर्स के साथ लग्जरी सुविधाओं से है लैस
LA Auto Show 2024 लॉस एंजेलिस ऑटो शो 2024 में कई गाड़ियों को पेश किया गया है। जिनमें लग्जरी से लेकर कैम्पिंग ट्रक तक शामिल है। यह गाड़ियां कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं साथ ही एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें मसाज वाली सीटें से लेकर घुमने वाली सीटें शामिल है। आइए लॉस एंजेलिस ऑटो शो 2024 में पेश हुई ऐसी ही गाड़ियों के बारे में जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लॉस एंजेलिस ऑटो शो 22 नवंबर से चल रहा है, जो 1 दिसंबर 2024 तक चलेगी। इस ऑटो शो में तकरीबन सभी ऑटोमेकर ने अपनी कई गाड़ियों को पेश किया है। इनमें कई गाड़ियां काफी लग्जरी फीचर्स के साथ सुरक्षा फीचर्स के साथ पेश की गई है। जिनमें मसाज करने वाली सीटें, 180 डिग्री तक घूमने वाली सीटें, सड़क पर खराब होने पर खुद ही कार की सेटिंग बदल जाए ऐसे फीचर्स वाली गाड़ियों को पेश किया गया है। इसके अलावा कुछ ऐसी गाड़ियों को भी पेश किया गया है, जिनमें ड्रॉइंग रूम, किचन, सिंक, डायनिंग टेबल, बार, बेडरूम सब कुछ दिया गया है। आइए विस्तार में इनके बरे में जानते हैं।
Hyundai Ioniq 9
इसमें स्वीवेल यानी घूमने वाली सीटें दी गई हैं। यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जो फुल चार्ज होने के बाद 620 किमी तक का रेंज देगी। यह 24 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। इसमें दिया गया टैरेन ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर AI के जरिए रोड की स्थिति समझकर सेटिंग्स को खुद ही बदल देता है। वहीं, इसमें व्हीकल टू लोड फीचर भी दिया गया है।
Cadillac Vistiq
यह कैडिलैक की फैमिली एसयूवी है। इसमें सुपर क्रूज फीचर हैंड्स फ्री ड्राइविंग फीचर्स दिया गया है, जो समस्या होने पर तुरंत अलर्ट भी करता है। इसकी सीटों में मसाजिंग फीचर दिया गया है। इसमें 3 स्पीकर वाला एकेजी ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसमें नाइट विजन दिया गया है, जो किसी जानवर या आदमी के आने पर इमरजेंसी ब्रेक को खुद लगा देता है।
2025 Kia Sportage
किआ की इस एसयूवी में कनेक्टेड रूट फीचर दिया गया है, जो कार के चोरी होने पर उसे ट्रैक करने में मदद करता है। इसमें स्मार्ट स्पीकर इंटीग्रेशन से एलेक्सा व गूगल असिस्टेंट के जरिए कुछ रिमोट वर्क किया जा सकता है। इसमें 360-डिग्री सराउंड-व्यू मॉनिटर भी दिया गया है।
कार्बन बीसीआर
इसे कैंपिंग करने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें शानदार बेडरूम, लिविंग रूम और यूजर इंटरफेस के जरिये कस्टमाइज्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 150 लीटर पीने का पानी स्टोर भी किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक कैंपिंग कार है। जो सिर्फ 1.25 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और 4.5 हजार किलो वजन खींच सकती है। कार्बन बीसीआर की कीमत 4 करोड़ रुपए से शुरू होती है।
कैपेक्सः एडवेंचर कैंपर
इसे फोल्ड करके सिंगल-कार गैरेज में फिट किया जा सकता है। इसमें ड्रॉइंग रूम, किचन, सिंक, डायनिंग टेबल, राइटिंग टेबल, बार, बेडरूम, टॉयलेट जैसी सुविधाएं दी गई है। इसमें एल्यूमीनियम और हनीकॉम्ब के ट्रांस्कोर पैनल से बनी दीवार है। इसकी शुरुआती कीमत 1 करोड़ रुपए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।