Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS बना रही 450cc इंजन वाली बाइक, 2025 के अंत तक होगी लॉन्च

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 11:53 AM (IST)

    टीवीएस मोटर कंपनी एक नया 450cc इंजन प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है जिसके लिए उसने BMW और Norton के साथ साझेदारी की है। यह इंजन EICMA 2024 में BMW F 450 GS कॉन्सेप्ट बाइक में पहली बार दिखा था। टीवीएस मोटर के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा कि यह तकनीकी और प्लेटफॉर्म साझाकरण जारी रहेगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    BMW और Norton के साथ मिलकर TVS बनाएगा 450cc का धांसू इंजन।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी TVS मोटर एक बड़ा कमद उठाने जा रही है। कपनी एक बिल्कुत नया 450cc की बाइक बनाने जा रही है। कंपनी ने इसके प्लेटफॉर्म को बनाने पर काम भी शुरू कर दिया है। इस प्लेटफॉर्म को बनाने के लिए कंपनी ने BMW और Norton मोटरसाइकिल कंपनी के साथ शेयर किया है। अगर ऐसा होता है कि के लाइनअप में एक नई इंजन बाइक शामिल हो जाएगी। आइए इसके बारे में जानते हैं कि यह इंजन कैसा होग?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए प्लेटफॉर्म पर बनेगा इंजन

    TVS मोटर की नई बाइक के इंजन का प्लेटफॉर्म 450 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन होगा। इस इंजन को पहली बार EICMA 2024 में BMW F 450 GS कॉन्सेप्ट बाइक में देखने के लिए मिला था। इसको लेकर TVS मोटर के प्रबंध निदेशक, सुदर्शन वेणु ने कहा कि टीवीएस, बीएमडब्ल्यू और नॉर्टन के बीच यह तकनीकी और प्लेटफॉर्म साझाकरण जारी रहेगा।

    भारत में बनेगा नया इंजन फ्लेटफॉर्म

    TVS मोटर अपनी नई 450cc की बाइक के इंजन को भारत में बना सकता है, अगर टीवीएस ऐसा करती है तो मेक इन इंडिया पहल के लिए एक और उपलब्धि होगी। इससे पूरी दुनियों को एक संदेश जाएगा कि एडवांस मोटरसाइकित तकनीक में भारत ग्लोबल लेवल पर केंद बन रहा है। वहीं, इस इंजन के भारत में बनने पर इसकी कीमत भी बाकी 450 सीसी की मोटरसाइकिल से कम हो सकता है।

    कब किया जाएगा लॉन्च?

    TVS मोटर की नई 450 सीसी प्लेटफॉर्म के साथ आने वाली बाइक को इस साल के अंत तक ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा। यह इंजन BMW F 450 GS में देखने के लिए मिलेगा, जो इसके प्रोडक्शन मॉडल को पावर देगा। इसके अलावा, TVS भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक Norton को पेश करने वाली है। शुरुआत में Norton V4SV मॉडल भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही Norton मोटरसाइकिल की बिक्री यूनाइटेड किंगडम (UK) और यूरोप कुछ दूसरे देशों में भी किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Bajaj ला रही है नई 125cc बाइक; साल 2026 में करेगी लॉन्च, जानिए क्या होगा खास

    comedy show banner