Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj ला रही है नई 125cc बाइक; साल 2026 में करेगी लॉन्च, जानिए क्या होगा खास

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 06:00 PM (IST)

    बजाज ऑटो 2026 में एक नई 125cc मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक होगी और बजाज की इस सेगमेंट में पाँचवीं पेशकश होगी। 125cc सेगमेंट भारतीय मोटरसाइकिल बाजार का लगभग 28% है जो बजाज के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। कंपनी अभी यह तय नहीं कर पाई है कि नई बाइक को किस ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा।

    Hero Image
    2026 तक भारत में लॉन्च होगी बजाज की नई 125cc मोटरसाइकिल

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto एक नई मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। बजाज की यह नई बाइक 125cc की होने वाली है। कंपनी इसे साल 2026 में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने एक इन्वेस्टर कॉल के दौरान इसके बारे में बताया। यह एक एंट्री लेवल कम्यूटर 125cc की बाइक रहने वाली है, जो कंपनी की इस सेगमेंट की पांचवी बाइक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों खास है 125cc सेगमेंट?

    भारतीय दोपहिया बाजार में 125cc बाइक सेगमेंट की हिस्सेदार अब करीब 100cc सेगमेंट के बराबर हो चुकी है। दरअसल 125cc सेगमेंट अब पूरे मोटरसाइकिल बाजार का लगभग 28% हिस्सा बन चुका है, जो इसे बजाज के लिए एक अहम अवसर बनाता है।

    बजाज की 125cc सेगमेंट की बाइक

    हाल के समय में बजाज के पास 125cc सेगमेंट में चार पॉपुलर मोटरसाइकिल है, Pulsar 125, Pulsar NS125, Pulsar N125 और Freedom CNG बाइक। यह चारों ही भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है। इन मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 85,178 रुपये से लेकर 1.11 लाख रुपये तक है।

    नई बाइक का क्या नाम होगा?

    कंपनी की तरफ से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि नई बाइक को किस ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि कंपनी या तो पुराने CT125X मॉडल को एक नए अवतार में वापस लेकर आ सकती है या Discover ब्रांड को फिर से भारत में नए लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसे कुछ समय पहले ही बंद किया गया है।

    कंपनी ने क्या कहा?

    बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने नई बाइक के बारे में कहा कि अभी यह तय नहीं है कि इस नई बाइक को किस ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाएगा। जैसे-जैसे इस बाइक की खासियतें और डिजाइन तय होते जाएंगे, हम ब्रांडिंग पर फैसला लेंगे। मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि 125cc सेगमेंट, खासतौर पर सिर्फ 125cc (ना कि 125cc+) सेगमेंट, अब लगभग 100cc एग्जीक्यूटिव सेगमेंट जितना बड़ा हो गया है। आज भारत में मोटरसाइकिल इंडस्ट्री का लगभग 28% हिस्सा सिर्फ 125cc बाइकों का है। इस सेगमेंट के अंदर भी अब 2-3 अलग-अलग तरह के ग्राहक दिखाई दे रहे हैं। हमारी Freedom बाइक एक तरह से इन सभी सेगमेंट को जोड़ने वाली इनोवेटिव बाइक है, जो लंबे सफर तय करने वाले और ज्यादा माइलेज चाहने वाले ग्राहकों के लिए खास है।

    यह भी पढ़ें- Ather Rizta ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में बिक गिए 1 लाख स्कूटर