Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS साल 26 तक लॉन्च करेगी चार नई Norton Bikes, 1200cc के इंजन वाली मोटरसाइकिल से होगी शुरुआत

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 05:08 PM (IST)

    TVS मोटर कंपनी 2025-26 तक यूके भारत और कुछ यूरोपीय बाजारों में चार नई नॉर्टन मोटरसाइकिलें पेश करेगी। सबसे पहले 1200cc चार-सिलेंडर सुपरबाइक आएगी। टीवीएस नॉर्टन को वैश्विक स्तर पर रिलांच करने की योजना बना रही है। कंपनी का कहना है कि ये उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता लाएंगे और लाभ मार्जिन बढ़ाएंगे। नॉर्टन ने 1200cc बाइक का टीजर जारी किया है जो 4 नवंबर 2025 को पेश हो सकती है।

    Hero Image
    Norton की 4 नई मोटरसाइकिलें जल्द होंगी लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। TVS मोटर कंपनी वित्तिय वर्ष 2025-26 के अंत तक यूकेस भारत और कुछ यूरोपीय बाजारो में चार नई Norton मोटरसाइकिल को पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की तरफ से जारी की गई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सबसे पहले एक फ्लैगशिप 1200cc चार-सिलेंडर सुपरबाइक को पेश किया जाएगा। इसके आने के बाद कंपनी अपना बाकी मोटरसाइकिल को भारत समेत यूके और यूरोपिय बाजार में उतारेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS का Norton को ग्लोबल रिलॉन्च का प्लान

    • TVS मोटर कंपनी Norton को ग्लोबल लेवल पर रिलॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस ग्लोबल लॉन्चिंग की पहली बाइक 1200cc फ्लैगशिप सुपरबाइक होगी। कंपनी का कहना है कि ये आगामी उत्पाद उसके पोर्टफोलियो में विविधता लाने और लाभ मार्जिन को बढ़ावा देने में मदद करेंगे, जो पिछली रिपोर्टों के अनुरूप है कि अगले साल तक छह नए मॉडल पाइपलाइन में हैं।
    • हाल के समय में Norton तीन मोटरसाइकिल की बिक्री करती है, जो Commando 961, V4SV और V4CR है। इन सभी को यूके में कंपनी की सोलिहुल प्लांट में बनाई जाती है। हालांकि, अब TVS 2020 में करीब 150 करोड़ रुपये में इस कंपनी को खरीद लिया है, तब इसके आने वाले मॉडल तमिलनाडु के होसुर प्लांट में में बनाए जा सकते हैं।

    Norton की पहली बाइक का टीजर

    • हाल ही में Norton ने अपनी आगामी 1200cc बाइक की टेललाइट का एक टीजर जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि नॉर्टन अपनी पहली बाइक 4 नवंबर 2025 को पेश करेगी, जो EICMA का पहला दिन भी है। यह एक लॉन्च इवेंट भी हो सकता है। इस टीजर के आने के तुरंत बाद फ्लैगशिप 1200cc बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिसे TVS के MD सुदर्शन वेणु चला रहे थे।
    • TVS का कहना है कि स्वामित्व के पिछले पांच वर्षों में Commando और V4 प्लेटफॉर्म के री-इंजीनियर किए गए वर्जन का इस्तेमाल करके विरासत आदेशों को पूरा करना शामिल रहा है। आगामी लाइनअप 126 साल पुराने ब्रांड के लिए एक नया अध्याय चिह्नित करेगा।

    यह भी पढ़ें- Norton मोटरसाइकिल का धमाकेदार टीजर जारी, भारत में 4 नवंबर को होगी लॉन्च