Norton मोटरसाइकिल का धमाकेदार टीजर जारी, भारत में 4 नवंबर को होगी लॉन्च
ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता Norton जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाली है। कंपनी ने अपनी आगामी मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है जिसे 4 नवंबर 2025 को EICMA शो में पेश किया जाएगा। TVS के साथ साझेदारी में नॉर्टन भारत आ रही है TVS ने 2020 में नॉर्टन का अधिग्रहण किया था। कंपनी 2027 तक 6 नए ग्लोबल मॉडल लॉन्च करेगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Norton भारतीय बाजार में जल्द एंट्री करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले महीनों में भारतीय बाइक मार्केट में हलचल मचाने वाली है। इस नई मोटरसाइकिल को 4 नंवंबर 2025 को EICMA शो में पेश किया जाएगा।
TVS के साथ पार्टनरशिप में भारत में एंट्री
भारतीय बाजार में Norton अकेले नहीं आ रही है। कंपनी ने अपनी भारतीय गतिविधियों के लिए TVS मोटर कंपनी से पार्टनरशिप की है। TVS ने साल 2020 में 153 करोड़ रुपये Norton को खरीदा था और तब से अब तक इसमें 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया जा चुका है। इस निवेश का उद्देश्य R&D, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और यूके के Solihull में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना, जहां सालाना 8,000 मोटरसाइकिलें बनाई जा सकेंगी।
नई बाइक का टीजर
- Norton ने अपनी मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है, इसमें बाइक की ज्यादा डिटेल्स नहीं दिखाई गई है। इस टीजर में केवल शार्प और स्पोर्टी टेललाइट को दिखाया गया है, जो इसके आक्रामक लुक की ओर इशारा करती है। कंपनी भारत में 400cc-450cc और 650cc सेगमेंट की बाइक लॉन्च करने वाली है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ये सभी मोटरसाइकिल सिंगल-सिलेंडर या ट्विन-सिलेंडर की होंगी।
- Norton इस नई बाइक को एकदम नए प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में इसी प्लेटफॉर्म पर और भी कई नए मॉडल्स पेश किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो TVS और Norton साथ मिलकर 300cc की बाइक पर भी काम कर रहे हैं, जो कि भारत में Royal Enfield और Triumph को कड़ी टक्कर देगी।
2027 तक 6 नए मॉडल्स होंगे लॉन्च
TVS और Norton मिलकर 2027 तक 6 नए ग्लोबल मॉडल्स लॉन्च करेगी, जो प्रीमियम और परफॉर्मेंस से भरपूर होंगी। कंपनी इन बाइक के डिजाइन, डायनेमिक और डिटेल्स पर फोकस करते हुए डेवलप करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।