Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS कर रही है EV पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी, Bharat Mobility 2025 में पेश कर सकती है दो नए स्‍कूटर

    Updated: Sat, 26 Oct 2024 08:29 AM (IST)

    भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों को TVS Motors की ओर से बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना अगले कुछ महीनों के दौरान दो नई EV लॉन्‍च (Upcoming Electric Vehicles) करने की है। इनको कब तक लाया जा सकता है। किस सेगमेंट में कंपनी नई EV लॉन्‍च कर सकती है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    टीवीएस की ओर से किस सेगमेंट में नए स्‍कूटर लाए जा सकते हैं। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS Motors की ओर से कई बेहतरीन स्‍कूटर और बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से ICE के साथ ही EV सेगमेंट में भी कई बेहतरीन विकल्‍पों को लाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना दो नए वाहनों को लॉन्‍च करने की है। इनको कब तक और किस सेगमेंट में लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आएंगे दो नए वाहन

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवीएस मोटर्स की योजना अगले कुछ महीनों के दौरान दो नए वाहनों को लाने की है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों को EV सेगमेंट में लाया जाएगा। उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इनको जनवरी में होने वाले Bharat Mobility 2025 में पेश भी किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- TVS Raider 125 Vs Hero Xtreme 125: इंजन, फीचर और कीमत के मामले में किसे खरीदें?

    किस सेगमेंट में आएंंगे वाहन

    रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना कम बजट वाले सेगमेंट में दो नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लाने की है। संभावना है कि मौजूदा TVS Jupiter के Electric वर्जन को अगले साल पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी की ओर से कम बजट में TVS XL Electric को भी लाया जा सकता है।

    आ सकती है इलेक्ट्रिक बाइक

    बाजार में अभी तक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स को काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। लेकिन अब OLA, Oben, Revolt जैसी कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बाइक्‍स को भी पेश किया जा रहा है। ऐसे में टीवीएस की ओर से भी इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में जल्‍द ही नए विकल्‍प को लाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी Electric Bike सेगमेंट में अपनी पहले उत्‍पाद को लाने की तैयारी शुरू कर चुकी है।

    कैसा है पोर्टफोलियो

    कंपनी की ओर से आईसीई वर्जन वाले वाहनों के साथ ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी कई विकल्‍प दिए जाते हैं। इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बात करें तो इसमें कंपनी की ओर से TVS iQube, TVS iQube S, TVS iQube ST को ऑफर किया जाता है। प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी की ओर से TVS X को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है।

    सरकार से मिलती है सब्सिडी

    केंद्र सरकार की ओर से भी कोशिश की जा रही है कि देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ाया जाए। इसके लिए सरकार की ओर से FAME सब्सिडी योजना को चलाया जा रहा है। जिसके तहत Electric Vehicles पर काफी ज्‍यादा छूट दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- क्‍या है लाखों रुपये के Discount Offers की सच्‍चाई, ग्राहक या कंपनी किसे होगा असली फायदा, पढ़ें पूरी खबर

    comedy show banner
    comedy show banner