Move to Jagran APP

TVS Star City+ vs TVS Sport: 50 हजार तक के बजट में कौन सी बाइक है ज्यादा स्टाइलिश और किफायती

आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद दो किफायती बाइक्स TVS Sport और TVS Star City + के बीच तुलना करके बात रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 02 Oct 2019 11:37 AM (IST)Updated: Wed, 02 Oct 2019 11:37 AM (IST)
TVS Star City+ vs TVS Sport: 50 हजार तक के बजट में कौन सी बाइक है ज्यादा स्टाइलिश और किफायती
TVS Star City+ vs TVS Sport: 50 हजार तक के बजट में कौन सी बाइक है ज्यादा स्टाइलिश और किफायती

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए 50 हजार रुपये से कम कीमत में कोई किफायती और अधिक माइलेज देने वाली बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद दो किफायती बाइक्स TVS Sport और TVS Star City + के बीच तुलना करके बात रहे हैं कि कौन सी बाइक किन-किन खूबियों में एक दूसरे से बेहतर है।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो TVS Sport में 99.7 cc का 4 स्ट्रॉक Duralife इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 5.5KW की पावर और 7500 Rpm पर 7.5 PS का टॉर्क जनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो TVS Star City + में 109.7 cc का 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर नेचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 7000 Rpm पर 8.4Ps की पावर और 5000 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो TVS Sport की लंबाई 1950 mm, चौड़ाई 705mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1236mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm, कुल वजन 108.5 किलो और 10 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

डाइमेंशन की बात की जाए तो TVS Star City + की लंबाई 1980 mm, चौड़ाई 750mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1260mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 172mm, कुल वजन 109 किलो और 10 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में TVS Sport में फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में TVS Star City + में फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात करें तो TVS Sport के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक और रियर में 5 स्टेज एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं।

सस्पेंशन की बात करें तो TVS Star City + के फ्रंट में टेलीस्कोपिक क्रेडल ट्यूबलर फ्रैम और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्सॉर्बर दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात करें तो TVS Sport की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 39,900 रुपये है।

कीमत की बात करें तो TVS Star City + की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 46,428 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 125cc Scooter खरीदने का है प्लान तो जानें Activa 125 ज्यादा पावरफुल है या Suzuki Burgman Street

यह भी पढ़ें: Hero HF Deluxe vs TVS Star City+: खरीदने के लिए कौन सी Bike रहेगी बेस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.