Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS ने लॉन्च की Radeon 110cc बाइक, जानिये कीमत और खूबियां

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Fri, 24 Aug 2018 02:12 PM (IST)

    10cc सेगमेंट में TVS मोटर ने अपनी नई बाइक Radeon 110 को लॉन्च कर दिया है।

    TVS ने लॉन्च की Radeon 110cc बाइक, जानिये कीमत और खूबियां

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 110cc सेगमेंट में TVS मोटर ने अपनी नई बाइक Radeon 110 को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स शो-रूम कीमत 48,400 रुपये रखी है । कंपनी ने इस बाइक को यूथ को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है। आइये जानते हैं क्या ख़ास है इसमें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radeon 110cc एक दम नए डिजाइन में है साथ ही इसमें नई चेसिस का भी इस्तेमाल किया है यह एक एंट्री लेवल बाइक है जिसे छोटे कस्बों और गांवो में रहने वाले 25-35 साल की उम्र के लोगों के लिए बनाया है। इंजन की बात करें तो बाइक में 109.7 cc का इंजन लगा है जो 8.3 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है। एक लीटर में यह 69.3 की माइलेज दे देती है। बाइक में लगा इंजन वही है जो कंपनी की स्टार सिटी प्लस में लगा है।

    पहले साल में कंपनी का लक्ष्य इस बाइक की 2 लाख बिक्री करने का होगा। TVS ने Radeon का कांसेप्ट मॉडल ऑटो एक्सपो 2012 में पेश किया था, और अब साल 2018 में इसका फाइनल मॉडल लॉन्च किया गया है।

    इनसे होगा मुकाबला: TVS की नई Radeon 110 का मुकाबला भारत में मौजूदा हीरो स्प्लेंडर, होंडा लिवो और बजाज प्लेटिना जैसी बाइक्स से होगा। लुक्स के मामले में यह बेहद सिंपल बाइक है। अब देखना होगा ग्राहकों को यह बाइक कितना पसंद आती है।

    यह भी पढ़े:  छोटे कस्बों और गांवों के लिए ये हैं 3 बेस्ट बाइक्स

    यह भी पढ़े: ABS के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 इस दिन होंगी लॉन्च