Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम कीमत में ज्यादा माइलेज देती हैं ये 3 बेस्ट बाइक्स, जानिये खूबियां

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Mon, 27 Aug 2018 07:54 AM (IST)

    अगर आप किसी छोटे कस्बे या गांव में रहते हैं तो यहां हम आपके लिए लेकर आये हैं 3 ऐसी बाइक्स जो खासतौर पर ऐसे ही जगह पर रहने वाले लोगों के लिए बनाई गई हैं।

    कम कीमत में ज्यादा माइलेज देती हैं ये 3 बेस्ट बाइक्स, जानिये खूबियां

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। अगर आप किसी छोटे कस्बे या गांव में रहते हैं तो यहां हम आपके लिए लेकर आये हैं 3 ऐसी बाइक्स जो खासतौर पर ऐसे ही जगह पर रहने वाले लोगों के लिए बनाई गई हैं। सवारी के साथ-साथ ये बाइक्स सामान कैरी करने के काम भी आती हैं। आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में...  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Radeon 110
    कीमत: 48,400 रुपये

    TVS मोटर की नई बाइक Radeon 110 हाल ही में लॉन्च हुई है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स शो-रूम कीमत 48,400 रुपये रखी है। छोटे कस्बों और गांवों के लिए कंपनी ने इस बाइक को तैयार किया है। Radeon 110cc एक दम नए डिजाइन में है साथ ही इसमें नई चेसिस का भी इस्तेमाल किया है। यह एक एंट्री लेवल बाइक है। इंजन की बात करें तो बाइक में 109.7 cc का इंजन लगा है जो 8.3 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है। एक लीटर में यह 69.3 की माइलेज दे देती है। बाइक में लगा इंजन वही है जो कंपनी की स्टार सिटी प्लस में लगा है। बाइक दिखने में दमदार नजर आती है। खराब रास्तों के लिए इसके सस्पेंशन बेहतर हैं।

    होंडा CD110 ड्रीम DX 
    कीमत: 48641 रुपये से शुरू

    होंडा की CD110 ड्रीम DX एक बजट बाइक है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 48641 रुपये से शुरू होती है। फीचर्स की बात करें तो बाइक में ट्यूबलेस टायर्स, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, यूटिलिटी बॉक्स और मेंटेनेंस फ्री बैटेरी, फ्रंट में स्टैंडर्ड टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक ट्विन शॉक्स जैसे फीचर्स दिए गये हैं इसके अलावा यह ऑटो हेडलैंप ऑन (AHO) फीचर से लैस है इसमें 8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और बाइक की टॉप स्पीड 86km/h है। बाइक का वजन 109kg है। इसके फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक्स लगे हैं।

    हीरो स्प्लेंडर प्लस
    कीमत: 52,650 रुपये

    एक लम्बे समय से हीरो की स्प्लेंडर प्लस ग्राहकों को पसंद आ रही है। छोटे कस्बों में यह काफी पॉपुलर बाइक बाइक भी है, सामान रखने के लिए इसमें पीछे की तरफ केरिंग गार्ड लगाया है जहां काफी सामान बांधकर आप ले जा सकते हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 97.2 cc का इंजन लगा है जो 8.36ps पावर और 8.05 nm टार्क देता है। एक लीटर में यह बाइक 93.2 किलोमीटर की माइलेज दे देती है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 47,500 रूपये से शुरू होती है। बाइक का डिजाइन बहुत ज्यादा स्टाइलिश नहीं है। यह तो एक रफ एंड टफ सवारी है।
     

    यह भी पढ़े: TVS ने लॉन्च की Radeon 110cc बाइक, जानिये कीमत और खूबियां

    comedy show banner
    comedy show banner