Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS कर रही नई Adventure Bike लाने की तैयारी, लॉन्‍च से पहले टेस्टिंग के दौरान हुई स्‍पॉट, मिली ये जानकारी

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 02:00 PM (IST)

    भारत की प्रमुख दो पहिया निर्माता TVS की ओर से कई सेगमेंट में बाइक्‍स और स्‍कूटर की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्‍द ही नई Adventure Bike को लाया जा सकता है। किस सेगमेंट में इसको लाया जा सकता है। TVS Adventure Bike को लेकर किस तरह की जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    TVS मोटर्स की ओर से जल्‍द ही नई एडवेंचर बाइक को लाया जा सकता है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्‍स को ऑफर करने वाली देश की प्रमुख दो पहिया निर्माता TVS मोटर्स की ओर से जल्‍द ही नई बाइक को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में रिपोर्ट्स के मुताबिक नई बाइक को लाया जा सकता है। किस सेगमेंट में नई बाइक को कंपनी ला सकती है। किस तरह की जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS लाएगी नई बाइक

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवीएस की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही नई बाइक को लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से एडवेंचर सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्‍च किया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बाइक को टेस्टिंग (TVS Adventure Bike Testing) के दौरान स्‍पॉट किया गया है।

    यह भी पढ़ें- एक लाख रुपये से कम कीमत में मिलती हैं ये पांच बेहतरीन बाइक्‍स, फीचर्स में भी हैं दमदार

    क्‍या मिली जानकारी

    टेस्टिंग के दौरान टीवीएस की नई बाइक को स्‍पॉट किया गया है। स्‍पॉट की गई यूनिट में कई फीचर्स और डिजाइन की जानकारी मिली है। टीवीएस की नई बाइक को सेमी फेयरिंग के साथ लाया जाएगा। बाइक में डिजिटल टीएफटी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया जाएगा जिसमें नेविगेशन, म्‍यूजिक कंट्रोल, राइड एनालेटिक्‍स, 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी लाइट्स, दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक जैसे कई फीचर्स (TVS Bike Features) को दिया जाएगा।

    मिलेगा नया इंजन

    जानकारी के मुताबिक इसमें टीवीएस की ओर से नया 300 सीसी का RT-XD4 इंजन दिया जा सकता है। इसमें 312.12 सीसी की क्षमता का नया इंजन दिया जा सकता है, जिसे कंपनी ने दिसंबर 2024 में हुए मोटोसोल में शोकेस किया है। इस इंजन से बाइक को 35.45 पीएस की पावर और 28.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। बाइक को 6स्‍पीड गियरबॉक्‍स के साथ लाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ड्राइविंग के लिए कई राइडिंग मोड्स का‍ विकल्‍प भी दिया जा सकता है।

    कब तक हो सकती है लॉन्‍च

    टीवीएस ने बाइक को लेकर जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से नई बाइक को 2025 के मध्‍य तक बाजार में लॉन्‍च (New Adventure Bike Launch) किया जा सकता है।

    किनसे होगा मुकाबला

    टीवीएस की ओर से नई बाइक को एडवेंचर सेगमेंट में लाया जाएगा। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला KTM, Royal Enfield, Hero, Triumph जैसी कंपनियों की एडवेंचर बाइक्‍स के साथ होगा।

    यह भी पढ़ें- TVS Apache RTR 160 4V Vs Hero Xtreme 160 R : इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी बाइक है बेहतर