Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोनावायरस के चलते TVS मोटर ने सिर्फ दो दिन के लिए बंद किया अपना प्लांट

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 23 Mar 2020 02:48 PM (IST)

    TVS मोटर कंपनी ने घोषणा की है कि उसने कोरोनावायरस के चलते अपने प्लांट में दो दिन के लिए प्रोडक्शन बंद कर दिया है।

    कोरोनावायरस के चलते TVS मोटर ने सिर्फ दो दिन के लिए बंद किया अपना प्लांट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS मोटर कंपनी ने घोषणा की है कि उसने कोरोनावायरस के चलते अपने प्लांट में दो दिन के लिए प्रोडक्शन बंद कर दिया है। TVS द्वारा जारी बयान के अनुसार TVS मोटर कंपनी ने 23 मार्च 2020 से दो दिन के लिए अपना प्लांट बंद रखने की घोषणा की है। टीवीएस का कहना है कि यह घोषणा एक अंतरिम उपाय है, जिसमें कहा गया है किि कंपनी स्थिति की समीक्षा के बाद आगे कदम उठाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवीएस ने पिछले हफ्ते कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए महत्वपूर्ण उपायों की घोषणा की, जिसमें कर्मचारियों के लिए घर से काम करना और यात्रा सलाह सहित कर्मचारियों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया था। कंपनी ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए कर्मचारियों को रोक दिया है और एक्सटर्नल मीटिंग्स को भी अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा टीवीएस ने पहले से ही अपने कर्मचारियों के लिए एक आपातकालीन संपर्क नंबर स्थापित किया है जो कि कोरोनावयरस की जानकारी के लिए 24/7 उपलब्ध होगा।

    बता दें, देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने भी 31 मार्च तक अपनी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इतना ही नहीं हीरो पहली ऐसी टू-व्हीलर कंपनी है जिसने दुनियाभर में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बंद किया है और साथ ही ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को महीना खत्म होने से पहले ही वेतन दे रही है। वहीं, हीरो के जो प्रोडक्शन से बाहर कर्मचारी हैं उन्हें घर से काम करने के लिए कहा गया है।

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भी घोषणा की है कि वह देशभर में सभी चारों प्लांट्स को बंद कर रही है, ताकि सरकार द्वारा उठाए गए लॉकडाउन के फैसले से कोरोनावायरस के संक्रमण पर रोक लग सके।

    ये भी पढ़ें:

    Honda Cars ने बंद किया अपने प्लांट में गाड़ियों का प्रोडक्शन, जानें कंपनी ने क्या कहा

    दिल्ली में Ola, Uber ने बंद की अपनी सेवाएं, इस तारीख तक नहीं कर पाओगे कैब बुक

    comedy show banner
    comedy show banner