Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस दिक्कत के चलते बुलाया गया वापस, अब फ्री में रिपेयर करेगी कंपनी

    Updated: Sat, 08 Jun 2024 01:00 PM (IST)

    TVS Motor Company ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिकॉल किया है। कंपनी ने टीवीएस आईक्यूब के पोर्टफोलियो को हाल ही में तीन नए वेरिएंट के साथ विस्तारित किया गया था। एक नया 2.2 kWh बैटरी पैक विकल्प है जिसकी कीमत 94999 रुपये एक्स-शोरूम है। फिर iQube ST है जिसे दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जा रहा है।

    Hero Image
    TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिकॉल किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। TVS Motor Company ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिकॉल किया है। घरेलू निर्माता ने कहा है कि इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को प्रो-एक्टिव इंस्पेक्शन के लिए वापस बुलाया गया है। 10 जुलाई, 2023 और 9 सितंबर, 2023 के बीच उत्पादित यूनिट को ही वापस बुलाया गया है। कंपनी ग्राहकों से संपर्क करेगी और इसमें किसी सुधार की आवश्यकता है तो कंपनी कोई शुल्क नहीं लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS iQube के पोर्टफोलियो को हाल ही में तीन नए वेरिएंट के साथ विस्तारित किया गया था। एक नया 2.2 kWh बैटरी पैक विकल्प है, जिसकी कीमत 94,999 रुपये एक्स-शोरूम है। फिर iQube ST है, जिसे दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जा रहा है। इसमें एक 3.4 kWh यूनिट और एक 5.1 kWh यूनिट शामिल है। इनकी कीमत 1.55 लाख रुपये और 1.83 लाख रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    यह भी पढ़ें- 2024 Hero Splendor + XTEC 2.0 में हुए हैं ये 5 बदलाव, नए अवतार में हो गई है इतनी खास

    TVS iQube ST

    TVS iQube ST का 3.4 kWh वेरिएंट चार्जिंग के साथ 100 किमी की वास्तविक रेंज प्रदान करता है 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में दो घंटे और 50 मिनट लगते हैं। दूसरी ओर, 5.1 kWh वेरिएंट का दावा है कि इसमें अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की रेंज देता है। 5.1 kWh बैटरी को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज करने में चार घंटे और 18 मिनट लगते हैं।

    iQube ST में 7-इंच का कलर TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, TPMS, कनेक्टेड फीचर्स और 32 लीटर का बूट स्पेस शामिल है। 5.1 kWh वेरिएंट की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है, जबकि 3.4 kWh वर्जन की टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है। दोनों वैरिएंट चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं: कॉपर ब्रॉन्ज मैट, कोरल सैंड सैटिन, टाइटेनियम ग्रे मैट और स्टारलाइट ब्लू।

    TVS iQube 2.2 kWh

    नया एंट्री-लेवल TVS iQube पांच इंच की कलर TFT स्क्रीन से लैस है। इसमें वाहन दुर्घटना और टो अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और 30-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस जैसी सुविधाएँ भी शामिल हैं। TVS iQube 2.2 kWh विकल्प दो रंग विकल्पों, वॉलनट ब्राउन और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें- Car Care Tips: हीटवेव में कूल रखना है कार का इंजन, तो अपनाएं ये तरीका; जानिए जरूरी चीजें