Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Apache RTR 310 इन यूनिक फीचर्स से है लैस, बाइक में मिलेगा कार वाले Features

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 02:33 PM (IST)

    TVS Apache RTR 310 Top Features गाड़ियों में क्रूज कंट्रोल फीचर तो आपने देखा ही होगा बाइक्स में ये फीचर्स काफी कम देखने को मिलते हैं। TVS Apache RTR 310 में क्रूज कंट्रोल फीचर्स मिलते हैं जो इसको अपने सेगमेंट में अलग बनाती है। यह बाइक को बिना किसी थ्रॉटल इनपुट के निरंतर गति से चलने में सक्षम बनाता है।

    Hero Image
    क्रूज कंट्रोल फीचर से लैस है TVS Apache RTR

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टीवीएस ने हाल ही में अपनी सबसे नई प्रीमियम बाइक TVS Apache RTR 310 को लॉन्च किया था। नए अपाचे में कई खास फीचर ऑफर किए जा रहे हैं। अगर आप भी TVS Apache RTR 310 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर के माध्यम से आप उसकी खासियतों को समझें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Apache RTR 310 का डिजाइन

    जहां अपाचे आरआर 310 को पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्ट बाइक के रूप में डिजाइन किया गया है, वहीं अपाचे आरटीआर 310 एक आक्रामक नेकेड स्ट्रीटफाइटर होगी। कुछ एंगल से ये डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 की भी याद दिला सकती है। टीजर वीडियो में Apache RTR 310 अपने फ्यूल टैंक और स्प्लिट डिजाइन वाले चौड़े हेडलैंप की वजह से कॉम्पैक्ट लेकिन मस्कुलर दिखती है। इसका टेल सेक्शन काफी शार्प है और उम्मीद है कि राइडर सीट पर काफी जगह होगी।

    क्रूज कंट्रोल फीचर से लैस?

    गाड़ियों में क्रूज कंट्रोल फीचर तो आपने देखा ही होगा, बाइक्स में ये फीचर्स काफी कम देखने को मिलते हैं। TVS Apache RTR 310 में क्रूज कंट्रोल फीचर्स मिलते हैं, जो इसको अपने सेगमेंट में अलग बनाती है। यह बाइक को बिना किसी थ्रॉटल इनपुट के निरंतर गति से चलने में सक्षम बनाता है।

    TVS Apache RTR 310: Climate control seats

    दोपहिया वाहनों में क्लाइमेंट कंट्रोल फीचर अमूमन नहीं दिया जाता है, लेकिन TVS Apache RTR 310 में ये फीचर्स देखने को मिलता है। स बाइक की सीटें परिवेश के तापमान से 15 डिग्री सेल्सियस तक सवार के लोवर पार्ट को ठंडा करने के साथ-साथ गर्म करने की सुविधा भी प्रदान करती हैं।

    TVS Apache RTR 310: Tyre Pressure Monitoring System

    दोपहिया वाहनों में एक और दुर्लभ विशेषता टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) है। यह सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए टायर दबाव का वास्तविक समय ट्रैक प्रदान करता है और डायनामिक किट का हिस्सा है।