Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Apache RTR 310 कल हो रही है लॉन्च, जानिए किन विशेषताओं के साथ इंडियन मार्केट में करेगी एंट्री

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 08:30 PM (IST)

    TVS Apache RTR 310 को पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्ट बाइक के रूप में डिजाइन किया गया है वहीं अपाचे आरटीआर 310 एक आक्रामक नेकेड स्ट्रीटफाइटर होगी। अपाचे आरटीआर 310 का इंजन अपाचे आरआर 310 और अन्य बीएमडब्ल्यू 310 मॉडल के साथ साझा किया जाएगा। टीजर से पता चला है कि TVS के फ्रंट में अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक का इस्तेमाल किया जाएगा।

    Hero Image
    TVS Apache RTR 310 को कल लॉन्च किया जाएगा।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 310 सीसी मोटरसाइकिलों को लेकर TVS Motor Company और BMW Motorrad की साझेदारी काफी सफल रही है। बीएमडब्ल्यू मोटरराड G 310 RR, G 310 R और G 310 GS बेचती है, जबकि टीवीएस के पास केवल Apache RR 310 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब, टीवीएस एक नई नेकेड मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसके अपाचे आरटीआर 310 होने की उम्मीद है। ये मोटरसाइकिल कल लॉन्च की जाएगी। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    TVS Apache RTR 310 का डिजाइन

    जहां अपाचे आरआर 310 को पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्ट बाइक के रूप में डिजाइन किया गया है, वहीं अपाचे आरटीआर 310 एक आक्रामक नेकेड स्ट्रीटफाइटर होगी। कुछ एंगल से ये डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 की भी याद दिला सकती है। टीजर वीडियो में Apache RTR 310 अपने फ्यूल टैंक और स्प्लिट डिजाइन वाले चौड़े हेडलैंप की वजह से कॉम्पैक्ट लेकिन मस्कुलर दिखती है। इसका टेल सेक्शन काफी शार्प है और उम्मीद है कि राइडर सीट पर काफी जगह होगी।

    TVS Apache RTR 310 का पावरट्रेन

    अपाचे आरटीआर 310 का इंजन अपाचे आरआर 310 और अन्य बीएमडब्ल्यू 310 मॉडल के साथ साझा किया जाएगा। यह एक 312.2 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर है, जो 9,700 आरपीएम पर 33.5 बीएचपी और 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम उत्पन्न करता है। उम्मीद है कि टीवीएस इंजन के रिफाइनमेंट को बेहतर बनाने के लिए उस पर काम करेगी और हो सकता है कि इसकी ट्यून भी बदल जाएगी।

    TVS Apache RTR 310 के हार्डवेयर

    टीजर से पता चला है कि TVS के फ्रंट में अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके मेन फ्रेम को Apache RTR 310 के साथ साझा किए जाने की उम्मीद है, जबकि सब-फ्रेम अलग होगा। ब्रेकिंग का काम आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क द्वारा किया जाएगा। ऑफर में डुअल-चैनल एबीएस भी होगा।

    TVS Apache RTR 310 की विशेषताएं

    मोटरसाइकिल में ऑल एलईडी लाइटिंग, एक नया हॉरिजेंटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो एक टीएफटी यूनिट होने की उम्मीद है और टीवीएस के ब्लूटूथ-कनेक्टेड तकनीक को भी सपोर्ट करेगा। इसमें राइड मोड, स्लिपर क्लच और राइड-बाय-वायर भी होंगे। टीवीएस 6 सितंबर यानी कल अपनी अपाचे आरटीआर 310 लॉन्च करेगी। इसको 3,100 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।