ट्रक ड्राइवर Rajesh Rawani पर दौड़ाई Lamborghini, पहली बार स्पोर्ट्स कार चला किया सपना पूरा, देखें वीडियो
झारखंड के ट्रक ड्राइवर और यूट्यूबर राजेश रवानी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह Lamborghini Huracan चलाते हुए दिख रहे हैं। असम में अपने एक दोस्त के Lamborghini Huracan चलाने का मौका मिला जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार किया। राजेश ने स्पोर्ट्स कार के इंजन को रेव किया और थोड़ी दूर तक ड्राइव भी किया।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड के ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी को हाल के समय में भारत में हर कोई जानता है। वह एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं जो ट्रक ड्राइवरों के जीवन पर व्लॉग बनाते हैं। उनकी मेहनत और काम की वजह से वह देश के सबसे मशहूर ट्रक ड्राइवरों में से एक बन गए हैं। हाल में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह Lamborghini Huracan को चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
राजेश रवानी का Lamborghini चलाने का वीडिया
- Lamborghini Huracan को चलाने का राजेश रवानी ने अपने यूट्यूब चैनल और इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में राजेश और उनका बेटा असम में है और अभी तक उनके ट्रक का सामान अनलोड नहीं हुआ है। ट्रक ड्राइवरों के साथ ऐसा अक्सर होता है, जहां उन्हें सामान उतारने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है।
- राजेश हाल के समय पूरे भारत में पॉपुलर है, जिसकी वजह से तकबरीबन हर कोई उन्हें पहचानता है। असम में उनके कुछ अच्छे दोस्त है। उन्हीं में से एक दोस्त के होटल में रुके हुए हैं।
- वहां पर उनका एक दोस्त Lamborghini Huracan लेकर आता है। राजेश वीडियो में बताते हैं कि उन्होंने पहली बार अपनी जिंदगी में कोई ऐसी स्पोर्ट्स कार इतनी करीब से देखी है। कार उनके दोस्त की थी और वह इतने दरियादिल थे कि उन्होंने राजेश को कार चलाने की पेशकश की।
- पहले तो राजेश घबराए और कार चलाने से हिचकिचा रहे थे, लेकिन दोस्त ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह उन्हें इसे ड्राइव करने में गाइड करेंगे। राजेश को लगा कि वह इस कार में फिट नहीं होंगे, लेकिन दोस्त ने उन्हें बताया कि इसमें दो लोगों के लिए पर्याप्त जगह है।
- कार को स्टार्ट करने के बाद राजेश ने उसके इंजन को रेव किया। इंजन की तेज आवाज सुनकर राजेश के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान आ गई, क्योंकि उन्होंने पहले कभी ऐसा कुछ महसूस नहीं किया था। इंजन को रेव करने के बाद उन्होंने कार को थोड़ी दूर चलाया और तुरंत वापस आ गए।
Lamborghini Huracan के फीचर्स
लैंबॉर्गिनी हुराकन में 5.2-लीटर का V10 नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 630 हॉर्सपावर की पावर जनरेट करता है। यह स्पोर्ट्स कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 3 सेकंड से भी कम समय में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा है। कार का केबिन स्पोर्ट्स और लग्जरी का शानदार कॉम्बीनेशन है। इसमें मल्टी-टच कैपेसिटिव स्क्रीन दी गई है, है जिसके जरिए ड्राइविंग डायनामिक्स, एंटरटेनमेंट और अन्य जानकारी को कंट्रोल किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।