ट्रक ड्राइवर और यूट्यूबर Rajesh Rawani ने खरीदा Mahindra Scorpio-N, ब्लैक थीम पर है बेस्ड
ट्रक ड्राइवर से लोकप्रिय यूट्यूबर बने राजेश रवानी ने हाल ही में बिल्कुल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन कार्बन एडिशन खरीदी है। उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं और उन्होंने अपनी नई गाड़ी का वीडियो साझा किया है। यह स्कॉर्पियो-एन कार्बन एडिशन पूरी तरह से काले रंग में आती है, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 21.72 लाख रुपये है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लोगों के जीवन में सफलता की कहानियां अक्सर सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज बटोरती हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है YouTuber राजेश रवानी (Rajesh Rawani) की। इन्होंने हाल ही में बिल्कुल नई Mahindra Scorpio-N कार्बन एडिशन को खरीदा है। जिसका वीडियो में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। आइए जानते हैं कि राजेश रवानी की नई Mahindra Scorpio-N कार्बन एडिशन के बारे में।
कौन है राजेश रवानी?
राजेश रवानी एक ट्रक ड्राइवर हैं, जो हाल ही में पॉपुलर YouTuber भी बने है। यह ट्रक ड्राइव करने के साथ ही 'R Rajesh Vlogs' नाम से एक YouTube चैनल भी चलाते हैं। इनके यूट्यूब पर 2.4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम हैंडल पर भी 1.6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। इन्होंने हाल ही में नई स्कॉर्पियो-N कार्बन एडिशन को खरीदा है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 21.72 लाख रुपये है। इनके स्कॉर्पियो-N में एक VIP नंबर प्लेट JH 01 GD 7777 भी है। इसकी कीमत शायद उन्हें लाखों में पड़ी होगी।
View this post on Instagram
Mahindra Scorpio-N कार्बन एडिशन की खुबियां
महिंद्रा ने इस साल फरवरी में स्कॉर्पियो-N का कार्बन एडिशन लॉन्च किया था। इसे पूरी तरह से ब्लैक कलर और थीम में लाया गया था। कार्बन एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 19.19 लाख रुपये से शुरू होती है, इसके केवल हाई Z8 और Z8L ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है। इसका डिजाइन मानक एसयूवी के समान ही है। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील ग्लॉस ब्लैक रंग में हैं। इसके अलावा, कार्बन एडिशन में ब्लैक विंडो गार्निश, ब्लैक-आउट रूफ रेल्स, फ्रंट और रियर बंपर पर डार्क ग्रे स्किड प्लेट्स, डार्क डोर क्लैडिंग, डोर हैंडल पर डार्क क्रोम इंसर्ट और ब्लैक-आउट ORVMs दिए गए हैं। इसके केबिन को ब्लैक थीम दिया गया है। लेदरेट सीटें ब्लैक रंग में हैं और AC वेंट में ब्रश एल्यूमीनियम ट्रिम है।
Mahindra Scorpio-N कार्बन एडिशन के फीचर्स
- इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक सिंगल-पेन सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, 6-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटो AC, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर, और एक 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम दिया गया है।
- इसमें पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, ESC, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड, ड्राइवर उनींदापन का पता लगाना, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, सभी-पहिया डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) समेत और भी कई फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Noida में ई-रिक्शा पर ढोया छोटा हाथी जितना सामान, ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया 22 हजार का चालान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।