किस तारीख को लॉन्च होगी Triumph की नई बाइक, सोशल मीडिया पर दी जानकारी, क्या होगी खासियत
Triumph Thruxton भारत में बड़े इंजन और फीचर्स वाली महंगी बाइक्स को भी पसंद किया जाता है। ट्रायम्फ की ओर से नई बाइक को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। नई बाइक को किस सेगमेंट में और कितने दमदार इंजन और फीचर्स के साथ लाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर निर्माता की ओर से क्या जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दो पहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ की ओर से भारतीय बाजार में कई बाइक्स को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से जल्द ही नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। नई बाइक को कब तक लॉन्च (Triumph cafe racer launch) किया जा सकता है। बाइक के लॉन्च को लेकर सोशल मीडिया पर क्या जानकारी दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Triumph करेगी नई बाइक लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रायम्फ की ओर से भारतीय बाजार में नई बाइक को लॉन्च किया जा सकता है। निर्माता की ओर से हाल में ही बाइक का वीडियो टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। जिसमें तारीख की भी जानकारी दी गई है।
क्या मिली जानकारी
सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीजर में बाइक की झलक दिखाने के साथ ही तारीख की भी जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक बाइक को छह अगस्त को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके साथ ही लिखा हुआ है कि शैली, प्रदर्शन और विरासत का सही मिश्रण।
किस सेगमेंट में लॉन्च होगी बाइक
रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से कैफे रेसर बाइक को 400 सीसी सेगमेंट में लॉन्च (Upcoming 400cc bike) किया जा सकता है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया जा सकता है।
कितनी होगी दमदार
ट्रायम्फ की नई बाइक में 398 सीसी की क्षमता का इंंजन दिया जाएगा। इस इंजन से बाइक को 40 हॉर्स पावर और 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। खास बात यह है कि यह बाइक ट्रायम्फ की स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 बाइक्स से मिलती जुलती होगी।
कैसे होंगे फीचर्स
निर्माता की ओर से नई बाइक में हाफ फेयरिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस, ड्यूल डिस्क ब्रेक, सिंगल सीट, ड्यूूल टोन पेंट स्कीम जैसे कई फीचर्स को दिया जा सकता है।
किस नाम से आएगी बाइक
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बाइक के दो नामों की चर्चा की जा रही है। जिसमें ट्रायम्फ स्पीड 400 और थ्रक्सटन 400 नाम (Thruxton 400/Speed 400 RS) शामिल हैं। इस बात की भी संभावना है कि निर्माता इसे स्पीड 400 आरएस नाम से भी ऑफर करें। लेकिन इसकी जानकारी तो लॉन्च के समय ही मिल पाएगी।
कितनी होगी कीमत
ट्रायम्फ की ओर से 400 सीसी की बाइक्स को भारतीय बाजार में 2.46 लाख रुपये से लेकर 2.67 लाख रुपये के बीच ऑफर किया जाता है। नई बाइक के लॉन्च के बाद ही कीमत की सही जानकारी मिल पाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नई कैफे रेसर बाइक को ट्रायम्फ की ओर से भारत में स्पीड और स्क्रैम्बलर की कीमत के बीच में ऑफर किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।