Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triumph Scrambler 400 XC ऑफ-रोड अपग्रेड हुआ महंगा, कीमत इतनी कि आ जाएगी एक बाइक

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 01:53 PM (IST)

    Triumph Scrambler 400 XC को ऑफ-रोड के लिए अपडेट करना अब महंगा हो गया है क्योंकि कंपनी ने ट्यूबलेस टायर की कीमत बढ़ा दी है। क्रॉस-स्पोक व्हील्स की कीमत 71751 रुपये रखी गई है। यह अपग्रेड उन लोगों के लिए है जो अपनी बाइक को ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर बनाना चाहते हैं। क्रॉस-स्पोक व्हील्स ऑफ-रोड परफॉर्मेंस को बेहतर करते हैं और बाइक को मजबूत लुक देते हैं।

    Hero Image
    Triumph Scrambler 400 X के ट्यूबलेस व्हील्स की कीमत।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Triumph Scrambler 400 XC को ऑफ-रोड एडवेंचर के लिए अपडेट करना महंगा हो गया है। इसके ट्यूबलेस टायर की कीमत बढ़ गई है। इसके अपग्रेड की कीमत पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है, लेकिन यह ऑफ-रोड एक्सपीरियंस के लिए काफी बेहतरीन हो जाएगी। आइए जानते हैं कि इसके ट्यूबलेस टायर की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है और इससे लोगों को क्या फायदा मिलेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी है कीमत?

    Triumph ने क्रॉस-स्पोक व्हील्स की कीमत 71,751 रुपये रखी है। इसमें फ्रंट व्हील की कीमत 34,876 रुपये और रियर व्हील की कीमत 36,875 रुपये है। यह अपग्रेड उन लोगों के लिए लेकर आया गया है, जो अपनी Scrambler 400 XC को ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर बनाना चाहते हैं। इन पहियों को एक्सेसरीज के रूप पेश किया जाता है, बाइक की कीमत पहले की तरह ही 2.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

    Triumph Scrambler 400 X

    लोगों को क्या मिलेगा फायदा?

    क्रॉस-स्पोक व्हील्स ऑफ-रोड परफॉर्मेंस को काफी हद तक बेहतर करने का काम करते हैं। यह बाइक को क्लासिक और मजबूत लुक भी देते हैं। Scrambler 400 XC को कास्ट एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स (सामने 19-इंच और पीछे 17-इंच) में भारतीय बाजार में पेश किया जाता है।

    Triumph Scrambler 400XC की खुबियां

    यह कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसमें गोल एलईडी हेडलाइट, स्प्लिट-सीट सेटअप, रफ एंड टफ मेटल बैश-प्लेट दी गई है। इसके साथ ही डिजिटल-एनालॉग कंसोल मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें ऑफ-रोड मोड के साथ डुअल-चैनल ABS मिलता है। इसके रियर ABS को डिसेबल किया जा सकता है। साथ ही स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।

    बाइक में 398.15 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 40 PS की पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- Triumph ने भारत में लॉन्च की एक साथ दो जबरदस्त बाइक, दमदार इंजन और फीचर्स से हैं लैस

    comedy show banner
    comedy show banner