Triumph ने भारत में लॉन्च की एक साथ दो जबरदस्त बाइक, दमदार इंजन और फीचर्स से हैं लैस
ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता Triumph ने भारत में 2025 Triumph Trident 660 और Speed Triple 1200 RS लॉन्च की हैं। Trident 660 में नया स्पोर्ट मोड क्विकशिफ्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं। इसमें 660cc का इंजन है और इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है। Speed Triple 1200 RS में 1160cc का इंजन है जो 183 PS की पावर देता है। इसकी कीमत 20.39 लाख रुपये है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph ने हाल ही में 2025 Triumph Trident 660 और Speed Triple 1200 RS का टीजर जारी किया था। अब कंपनी ने इन दोनों मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों बाइक के तीन-सिलेंडर इंजन को पहले की तरह ही बरकरार रखा गया है। इन दोनों को ही कई बेहतरीन अपडेट्स मिले हैं। आइए विस्तार में जानते हैं कि अपडेटेड 2025 ट्राइडेंट 660 और नई 2025 स्पीड ट्रिपल 1200 RS को किन नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया गया है?
2025 Triumph Trident 660
- इसमें रोड और रेन मोड के साथ नया स्पोर्ट मोड दिया गया है। इसमें बायडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स को स्टैंडर्ड कर दिया गया है, जो पहले ऑप्शनल थे। इसमें लंबी राइड्स को आरामदायक बनाने के लिए क्रूज कंट्रोल दिया गया है। इसमें अब पहले वाले इनवर्टेड फोर्क की जगह नया शोआ बिग पिस्टन फोर्क दिया गया है। यह अब पीले, नीले और लाल तीन नए कलर में मिलेगी। इसके क्लासिक ऑल-ब्लैक कलर को पहले की तरह ही बरकरार रखा गया है।
- Trident 660 में वही 660cc का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 81 PS की पावर और 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक को अपग्रेड देने के साथ ही इसकी कीमत में 37,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है।
2025 Triumph Speed Triple 1200 RS
- यह पहले से ही Triumph की टॉप-टियर मोटरसाइकिल रही है। अब इसे अपडेट मिलने के बाद और भी ज्यादा जबरदस्त हो गई है। इसमें 1160 cc का इंजन दिया गया है, जो 183 PS (+3PS) पावर और 128Nm (+3Nm) का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एक नया एग्जॉस्ट सिस्टम लगाया गया है। इसमें लेटेस्ट-जेन ओहलिन्स EC3 इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन दिया गया है, जो सड़क की स्थितियों के अनुसार एडजस्ट करने में मदद करेगा। बाइक को ज्यादा एजाइल और फुर्तीली बनाने के लिए नए हल्के व्हील्स दिए गए हैं। इसमें Metzeler Racetecs की जगह अब इसमें पिरली सुपरकोर्सा V3 टायर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें स्टैंडर्ड स्टीयरिंग डैम्पर और इंडिपेंडेंट व्हीली कंट्रोल भी दिया गया है।
- इन सभी अपग्रेड के बाद Speed Triple 1200 RS की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 20.39 लाख रुपये पहुंच गई है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Ducati Streetfighter V4 और KTM 1390 Super Duke R जैसी बाइक से देखने के लिए मिलता है।
यह भी पढ़ें- Triumph ने एक साथ अपडेट की 5 Bikes, सभी को मिला नया रंगरूप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।