Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triumph Scrambler 400 X इस महीने हो सकती है लॉन्च, नई जानकारी आई सामने

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 02:06 PM (IST)

    Triumph Scrambler 400 X में Speed 400 के समान इंजन का उपयोग किया गया है। ये ट्रायम्फ की नई टीआर सीरीज के इंजनों से संबंधित है। इसकी क्षमता 398.15 सीसी है और यह एक लिक्विड-कूल्ड यूनिट है। ये अधिकतम 39.5 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। आइए इसके लॉन्च के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Triumph Scrambler 400 X को इस महीने लॉन्च किया जाना है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Triumph India ने हाल ही में भारतीय बाजार के अंदर Speed 400 को लॉन्च किया था। घरेलू बाजार में एंट्री मारते ही इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसके बाद ब्रांड अब अपनी दूसरी बहुप्रतीक्षित बाइक Scrambler 400 X को लॉन्च करने वाली है। इसे अक्टूबर के मध्य में पेश किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी, स्क्रैम्बलर 400 एक्स को स्पीड 400 के ऊपर रखेगी और स्थित किया जाएगा, इसलिए इसकी कीमत लगभग ₹2.60 लाख से शुरू होने की उम्मीद है।

    Scrambler 400 X का इंजन

    स्क्रैम्बलर 400 एक्स में स्पीड 400 के समान इंजन का उपयोग किया गया है। ये ट्रायम्फ की नई टीआर सीरीज के इंजनों से संबंधित है। इसकी क्षमता 398.15 सीसी है और यह एक लिक्विड-कूल्ड यूनिट है। ये अधिकतम 39.5 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है।

    ऐसी संभावना है कि ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर की विशेषताओं के अनुरूप इंजन को फिर से ट्यून कर सकता है। हालांकि, गियरबॉक्स वही होगा। यह स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड यूनिट है।

    Scrambler 400 X की स्पेसिफिकेशन

    Scrambler 400 X में ट्रायम्फ ने दोनों सिरों पर सस्पेंशन ट्रैवल को 150 मिमी तक बढ़ा दिया है। तुलना करने पर, स्पीड 400 के फ्रंट में 140 मिमी और पीछे 130 मिमी सस्पेंशन ट्रैवल है। स्पीड 400 पर 300 मिमी डिस्क की तुलना में स्क्रैम्बलर 400 ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स पर स्विचेबल एबीएस की पेशकश करेगा।

    यह भी पढ़ें- TVS iQube e-scooter के 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिके, सिंगल चार्ज में मिलती है 100KM की रेंज

    स्पीड 400 एक रोडस्टर है इसलिए इसमें दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। जबकि, स्क्रैम्बलर 400 एक्स फ्रंट में 19-इंच अलॉय व्हील और रियर में 17-इंच यूनिट के साथ आता है। इसके अलावा स्क्रैम्बलर 400 एक्स में डुअल-पर्पस टायर भी मिलेंगे।

    Scrambler 400 X की डिजाइन

    Scrambler 400 X की डिजाइन की बात करें तो ये हेडलाइट ग्रिल, रेडिएटर गार्ड, स्प्लिट सीट सेटअप, रेडिएटर गार्ड, हैंडगार्ड, हैंडलबार ब्रेस और एक लंबे फ्रंट मडगार्ड के साथ आती है।