Triumph की 350cc मोटरसाइकिल हो सकती है लॉन्च, क्या GST 2.0 के बाद कीमत होगी कम और क्या होगा खास
Triumph 350cc जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद अब कई निर्माता कम क्षमता वाले इंजन के साथ भी मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रॉयम्फ की ओर से भी 350 सीसी सेगमेंट में नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हर महीने लाखों की संख्या में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रॉयम्फ की ओर से भी नई मोटरसाइकिल को अगले कुछ महीनों में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। नई मोटरसाइकिल को किस सेगमेंट में कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगी नई मोटरसाइकिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रॉयम्फ की ओर से भारतीय बाजार में नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक 350 सीसी सेगमेंट में नई मोटरसाइकिल को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी निर्माता की ओर से औपचारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
क्या होगी खासियत
ट्रॉयम्फ की नई मोटरसाइकिल की सबसे बड़ी खासियत यही होगी कि इसे 350 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस तरह से ट्रॉयम्फ की मोटरसाइकिल की कीमत भी काफी कम हो जाएगी और उसे जीएसटी 2.0 का फायदा मिल पाएगा।
क्या 400 सीसी होगी बंद?
निर्माता की ओर से अभी औपचारिक तौर पर यह जानकारी नहीं दी गई है कि 350 सीसी सेगमेंट में नई मोटरसाइकिल के लॉन्च होने के बाद 400 सीसी की मौजूदा मोटरसाइकिल को बंद किया जाएगा या नहीं। लेकिन इस बात की उम्मीद कम है कि ट्रॉयम्फ की ओर से मौजूदा मोटरसाइकिल की बिक्री बंद की जाए। इसकी जगह उनका ज्यादा संख्या में निर्यात किया जा सकता है। क्योंकि जीएसटी में बदलाव के बाद 350 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली मोटरसाइकिल की कीमत बढ़ जाएगी।
कब होगी लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रॉयम्फ की नई मोटरसाइकिल को भारत में अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
ट्रॉयम्फ की नई मोटरसाइकिल को जब 350 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा तो बाजार में इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield, Honda Jawa, Yezdi जैसी मोटरसाइकिल निर्माताओं की मोटरसाइकिल के साथ होगा।
यह भी पढ़ें- Triumph के इस शानदार बाइक की बढ़ गई कीमत, पावर और प्रोटेक्शन के दमदार कॉम्बिनेशन से लैस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।