Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triumph Daytona 660 का एग्जॉस्ट नोट हुआ टीज, इन खासियत के साथ 9 जनवरी को मारेगी एंट्री

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 03 Jan 2024 07:00 PM (IST)

    Triumph की ओर से एक नई मोटरसाइकिल के साथ Daytona नेमप्लेट को फिर से वापस लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से ये बाइक 9 जनवरी को पेश की जाएगी। लुक के मामले में Daytona 660 काफी स्पोर्टी दिखती है। इसमें टाइगर स्पोर्ट 660 के समान हेडलैंप सेटअप का उपयोग किया गया है। हालांकि इसकी फेयरिंग कुछ अलग है।

    Hero Image
    Triumph Daytona 660 का एग्जॉस्ट नोट टीज हुआ है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Triumph की ओर से एक नई मोटरसाइकिल के साथ Daytona नेमप्लेट को फिर से वापस लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से ये बाइक 9 जनवरी को पेश की जाएगी। हाल ही में पेश किए गए एक टीजर से पता चला है कि डेटोना टाइगर स्पोर्ट और ट्राइडेंट में 660 सीसी इंजन दिया जाएगा। अब, निर्माता ने एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें Daytona 660 का एग्जॉस्ट नोट सुनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    लुक के मामले में Daytona 660 काफी स्पोर्टी दिखती है। इसमें टाइगर स्पोर्ट 660 के समान हेडलैंप सेटअप का उपयोग किया गया है। हालांकि, इसकी फेयरिंग अलग है। डेटोना 660 टाइगर स्पोर्ट 660 पर इस्तेमाल होने वाली आधी फेयरिंग के बजाय फुल फेयरिंग का उपयोग करती है।

    यह भी पढ़ें- चीनी कार कंपनी ने बनाई Land Cruiser LC300 की कॉपीकैट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    इंजन

    इसका इंजन एक 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड यूनिट है, जो ट्राइडेंट में 10,250 आरपीएम पर 80 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,250 आरपीएम पर 64 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हालांकि, ऐसी संभावना है कि ट्रायम्फ अपनी विशेषताओं के अनुरूप डेटोना 660 के लिए इंजन को फिर से ट्यून कर सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    फीचर्स की बात करें तो Daytona 660 उसी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का उपयोग करेगी, जो अन्य 660 मोटरसाइकिलों पर उपलब्ध है। इसके अलावा, उम्मीद है कि डेटोना 660 को 2 राइडिंग मोड - रेन और रोड में पेश किया जाएगा। इसे एक बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा।

    यह भी पढे़ं- Toyota Innova Hycross की कीमतों में हुई 42 हजार तक की बढ़ोतरी, जानिए वेरिएंट के हिसाब से नए प्राइस