Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Innova Hycross की कीमतों में हुई 42 हजार तक की बढ़ोतरी, जानिए वेरिएंट के हिसाब से नए प्राइस

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 03 Jan 2024 04:00 PM (IST)

    बढ़ी हुई कीमतों की बात करें तो Toyota Innova Hycross का बेस GX वेरिएंट 10 हजार रुपये महंगा हो गया है जबकि अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों में 42 हजार से अधिक तक की बढ़ोतरी हुई है। अपडेटेड प्राइस के साथ टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस अब निजी खरीदारों के लिए 19.77 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप-स्पेक हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 30.68 लाख रुपये तक जाती है।

    Hero Image
    Toyota Innova Hycross की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Toyota Kirloskar Motor ने नए साल के लिए चुनिंदा मॉडलों की कीमतें बढ़ा दी हैं और ये अपडेटेड प्राइस तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। कंपनी की ओर से भारी संख्या में बिकने वाली Innova Hycross MPV की कीमत में बढ़ोतरी का खुलासा किया गया है, जिसमें 42 हजार तक का प्राइस हाइक हुआ है। आइए, बढ़ें हुए दामों के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Innova Hycross की बढ़ी हुई कीमतें 

    बढ़ी हुई कीमतों की बात करें, तो Toyota Innova Hycross का बेस GX वेरिएंट 10 हजार रुपये महंगा हो गया है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों में 42 हजार से अधिक तक की बढ़ोतरी हुई है। अधिकांश निर्माताओं ने नए साल के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, इसलिए ये प्राइस हाइक इतना परेशान करने वाला नहीं है। हालांकि सभी ऑटोमेकर द्वारा बढ़ोतरी की मात्रा का अभी खुलासा नहीं किया गया है। 

    यह भी पढ़ें- 2024 Hyundai Creta के इंटीरियर की पहली झलक आई सामने, इन बदलावों के साथ 16 जनवरी को मारेगी एंट्री

    अपडेटेड प्राइस के साथ टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस अब निजी खरीदारों के लिए 19.77 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप-स्पेक हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 30.68 लाख रुपये तक जाती है। आपको बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं।

    वेरिएंट और सीटिंग ऑप्शन 

    इस एमपीवी को 5 वेरिएंट्स - GX, VX, VX (O), ZX और ZX (O) में पेश किया जा रहा है। हाइक्रॉस को निचले वेरिएंट में सात या किसी भी सीट वाले कॉन्फ़िगरेशन में चुना जा सकता है, जबकि टॉप-स्पेक ZX केवल 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है। आपको बता दें कि टोयोटा ने पिछले साल के अंत में पेश किए गए GX लिमिटेड एडिशन वेरिएंट को भी बंद कर दिया है।

    इंजन विकल्प 

    Toyota Innova Hycross को पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्पों में पेश किया जाना जारी है। इसका 2.0-लीटर नैचुलरी एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 170 बीएचपी की शक्ति और 205 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं, 2.0-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड 181 बीएचपी उत्पन्न करता है और ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ आता है। टोयोटा हाइब्रिड पर 23.24 किमी प्रति लीटर और प्योर-पेट्रोल पर 16.13 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशियंशी का दावा करती है।

    यह भी पढ़ें- Suzuki Motorcycle India ने दिसंबर 2023 में बेची 79483 यूनिट, सेल में हुई 24 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी