Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spirit Movie में Deepika Padukone को रिप्लेस करने के बाद 2 करोड़ की Sports Car में घूमती नजर आईं Triptii Dimri

    Updated: Fri, 30 May 2025 02:05 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने हाल ही में 2.11 करोड़ रुपये की नीले रंग की पोर्श 911 कैरेरा स्पोर्ट्स कार खरीदी है। एनिमल फिल्म में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली तृप्ति को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में प्रभास के साथ लीड रोल मिला है। मुंबई में अपनी नई कार के साथ तृप्ति को देखा गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    Hero Image
    Triptii Dimri ने खरीदी 2.11 करोड़ की Porsche 911 Carrera स्पोर्ट्स कार।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की उभरती स्टार तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) हाल के समय में काफी चर्चा में है। फिल्म एनिमल में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली तृप्ति ने हाल ही में नीले रंग की एक स्पोर्ट्स कार खरीदी है। इस स्पोर्ट्स कार की कीमत 2.11 करोड़ रुपये है, जिसका नाम Porsche 911 Carrera है। तृप्ति की इस नई कार को देखकर फैंस हैरान है। आइए जानते हैं कि तृप्ति डिमरी की पोर्श 911 कैरेरा किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spirit में Deepika को किया रिप्लेस

    हाल ही में तृप्ति को संदीप रेड्डी की फिल्म Spirit में प्रभास के साथ लीड रोल के लिए चुना गया है। इस फिल्म में पहले प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण दिखाई देने वाली थी, लेकिन अब तृप्ति इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गई है। संदीप रेड्डी वांगा के साथ तृप्ति की यह दूसरी फिल्म होगी। इस फिल्म के लिए लीड रोल मिलने के बाद वह Porsche 911 Carrera में घूमते हुए दिखाई दी ही है। इसे खरीदना उनके लिए डबल सेलिब्रेशन जैसा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    Porsche के साथ दिखी Triptii

    तृप्ति डिमरी को पोर्श 911 कैरेरा के साथ मुंबई में देखा गया है। यह कार देखने न सिर्फ खूबसूरत लगती है, बल्कि इसमें दिए गए इसके स्टाइलिश अलॉय व्हील्स और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं। Porsche 911 Carrera की शुरुआती कीमत 2.11 करोड़ रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 4.26 करोड़ रुपये तक जाती है। इस कार के साथ तृप्ति को खड़े होकर पोज देते हुए देखा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    Porsche 911 Carrera की खासियतें

    यह एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्पोर्ट्स कार है। इसमें 3.0 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड फ्लैट-सिक्स पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 379 हॉर्सपावर और 450 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 293 kmph है और यह सिर्फ 4 सेकेंड में यह 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

    यह भी पढ़ें- क्रिकेटर Arshdeep Singh ने मां को गिफ्ट की Tata Curvv SUV, सोशल मीडिया पर हुआ Video Viral