क्रिकेटर Arshdeep Singh ने मां को गिफ्ट की Tata Curvv SUV, सोशल मीडिया पर हुआ Video Viral
भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह ने अपनी मां को एक शानदार Tata Curvv SUV गिफ्ट की है जिसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की। टाटा मोटर्स इस कार को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश करती है जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल हैं। इसमें छह एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई सेफ्टी फीचर्स हैं। Tata Curvv की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इन दिनों न केवल मैदान में लोगों की वाहवाही बटोर रहे हैं, बल्कि बाहर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। IPL 2025 में अपना शानदार परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ एक ऐसा काम किया है, जिसने उनके फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपनी मां का को एक प्रीमयम कार गिफ्ट की है। जिसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। आइए जानते हैं कि अर्शदीप सिंह को Tata Curvv SUV को इतनी ज्यादा क्यों अच्छी लगी कि उन्होंने अपनी मां को ये कार गिफ्ट कर दी।
मां को गिफ्ट की Tata Curvv
अर्शदीप ने अपनी मां को लग्जरी कार Tata Curvv SUV को गिफ्ट किया है। उन्होंने इस खूबसूरत पल का वीडियो अपने youtube चैलन जरिए शेयर किया है। इसमें टाटा कर्व को खरीदने की पूरी कहानी दिखाई गई है। यह वीडियो इतना भावुक है कि इसे देखकर फैंस भी भावुक हो गए।
Tata Curvv का इंजन
टाटा मोटर्स इसे तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश करती है, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। पहला ऑप्शन 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.2 लीटर हाइपेरियॉन पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5 लीटर के क्रायोजेट डीजल इंजन है।
Tata Curvv के फीचर्स
इसमें लोगों की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, आई-टीपीएमएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, थ्री पाइंट सीटबेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, इमोबिलाइजर, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल, ईपीबी, एबीएस, ईबीडी, Level-2 ADAS जैसी सुविधाएं मिलती है। इसके अलावा, 12.5 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल और हरमन ऑडियो सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, रेन सेसिंग वाइपर्स जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं।
Tata Curvv की कीमत
Tata Curvv की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। इसके Hyperion इंजन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है। इसके डीजल इंजन वाले वेरिएंट्स की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये है। कर्व के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।