Toyota Urban Cruiser: अब नहीं ले सकेंगे टोयोटा की यह फैमिली कार! ऑफिशियल वेबसाइट हुई बाहर
Toyota Urban Cruiser एसयूवी को कंपनी की साइट से हटा दिया गया है। इस एसयूवी को साल 2020 में लॉन्च किया गया था। इसमें 1.5 लीटर वाला 4-सिलेंडर नेचुरली ए ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Urban Cruiser Discontinued: टोयोटा ने अपनी लोकप्रिय अर्बन क्रूजर एसयूवी को सितंबर 2020 में लॉन्च किया था, लेकिन अब शायद आप इसे खरीद न सके। ऐसा कहा जा रहा है क्योंकि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से अर्बन क्रूजर को हटा दिया गया है। साथ ही इसकी बुकिंग भी बंद कर दी गई है। ऐसे में यह अनुमान लगाना काफी आसान हो गया है कि कंपनी अपने इस मॉडल को आधिकारिक तौर पर जल्द बंद करने की घोषणा कर सकती है।
फैमली कार थी अर्बन क्रूजर
टोयोया अर्बन क्रूजर SUV को फैमली कार के रूप में जाना जाता आया है। यह 5-सीटर सब फोर मीटर एसयूवी है, जिसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स के अलावा ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप जैसे फीचर्स हैं। अर्बन क्रूजर में मिड, हाई और प्रीमियम जैसे तीन ट्रिम्स खरीदने को मिलते हैं।
अर्बन क्रूजर में है नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
टोयोटा अर्बन कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105bhp की पावर और 138Nm के टार्क को जनरेट करता है। इसके साथ कंपनी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देती है। हालांकि, माइल्ड हाइब्रिड तकनीक केवल एएमटी (AMT) वेरिएंट पर उपलब्ध है।
Toyota Urban Cruiser की कीमत
Toyota Urban Cruiser को भारत में 8.40 से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लाया गया था। वहीं, बाद में इसकी कीमतों को बढ़ा दिया गया, जो कि पिछली बार 9.02 से 11.73 लाख (एक्स-शोरूम) दर्ज की गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।