Toyota Urban Cruiser Hyryder लेने का है मन, पहले जानें किस वेरिएंट की क्या है खासियत
Toyota Urban Cruiser Hyryder एक माइल्ड हाइब्रिड एसयूवी है जिसे चार वेरिएंट्स के साथ लाया गया है। इसमें 1.5-लीटर इंजन दिया गया है जो e-drive ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं फीचर्स की लिस्ट में कई अपडेटेड खूबियों को जोड़ा गया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने कुछ समय पहले ही अपनी नई हाइब्रिड कार अर्बन क्रूजर हाईराइडर को लॉन्च किया है। यह एक माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन वाली कार है, जिसके लिए आपको 15.11 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये तक की कीमत देनी पड़ेगी। इसे E, S, G, और V जैसे चार वेरिएंट्स में लाया गया। साथ ही पेट्रोल इंजन का विकल्प भी है।
ऐसे में ख्याल आता है कि इनके किस वेरिएंट में कौन से फीचर्स मिलते हैं और इन फीचर्स के लिए आपको कितना चुकाना पड़ेगा। इसलिए आज हम अर्बन क्रूजर हाईराइडर एसयूवी के वेरिएंट्स के बारे में जानने वाले हैं।
E वेरिएंट
हाईराइडर के सबसे पहले बेस वेरिएंट के रूप में ई मॉडल (E Variant)आता है। इसके लिए आपको 10.48 लाख रुपये देने होते हैं। यह 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आता है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। फीचर्स के रूप में इसमें एलईडी हेडलैंप, टेललैंप, 17-इंच के स्टील व्हील्स, ORVM, 4.2 इंच डिस्प्ले जैसे बहुत से बेसिक डिटेल्स मिलते हैं।
S वेरिएंट
अर्बन क्रूजर हाईराइडर के लाइनअप में एस वेरिएंट (S Variant) इसके ई वेरिएंट के ठीक ऊपर आता है। इसमें ई वेरिएंट के समान ही पावरट्रेन है, लेकिन मैनुअल की जगह पर इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। साथ हइ इसमें अपडेटेड फीचर्स के रूप में 7-इंच का डिस्प्ले सिस्टम और Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट रखा गया है। इस वेरिएंट के लिए आपको 15.11 लाख रुपये देने होंगे।
G वेरिएंट
मिड मॉडल के रूप में आने वाला जी वेरिएंट (G Variant) कईलेटेस्ट फीचर्स से लैस है। इसमें 9-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, 6-स्पीकर Arkamys ऑडियो सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग, साइड और कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंगजैसे लेटेस्ट फीचर्स भी हैं। जी वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 17.49 लाख रुपये देने होंगे।
V वेरिएंट
Urban Cruiser के टॉप मॉडल के रूप में वी वेरिएंट (V Variant) आता है। इस वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 18.99 लाख रुपये देने होंगे और इसमें सभी टॉप फीचर्स को जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें-
Bike Care Tips: बाइक की टंकी में भर गया है पानी! तुरंत करें ये काम वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।