Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Upcoming 7 seater Cars: टोयोटा अपने इन 2 गाड़ियों पर तेजी से कर रही काम, जानें कब होगी लॉन्च?

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 04:37 PM (IST)

    Toyota Fortuner और Toyota Corolla Cross टोयोटा की 7 सीटर गाड़ियां हैं जो जल्द ही लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। 2024 टोयोटा फॉर्च्यूनर से आगामी टैकोमा क ...और पढ़ें

    Hero Image
    जल्द आने वाली हैं टोयोटा की ये 7 सीटर कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप बड़े परिवार के लिहाज से कोई 7 सीटर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं टोयोटा की अपकमिंग 7 सीटर कारों के बारे में आने वाले समय में लॉन्च हो सकती हैं। आइये डिटेल में जानते हैं उन गाड़ियों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ALL-NEW TOYOTA COROLLA CROSS SUV

    रिपोर्ट्स की मानें तो Toyota भारत में Corolla Cross का बड़ा वेरिएंट लाएगी, जो थ्री रो एसयूवी होगी और उसें लेगस्पेस भी अधिक होगा।

    Toyota Corolla Cross डिजाइन

    वर्तमान में बिकने वाली कोरोला क्रॉस से थोड़ा अलग दिखने के लिए 2023 कोरोला क्रॉस में टोयोटा कुछ स्टाइलिंग बदलाव कर सकती है और सॉफ्ट पार्ट्स को बदल सकती है। कयास लगाया जा रहा है कि इसको भारतीय बाजार के लिए एक नया नाम दिया जा सकता है।

    Toyota Corolla Cross इंजन

    इंजन की बात करें तो कयास लगाया जा रहा है कि Toyota Corolla Cross में 2.0-लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और HyCross के साथ 2.0-लीटर मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन साझा करने वाली तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है। हमें इस गाड़ी में डीजल इंजन के विकल्प की उम्मीद नहीं है।

    Toyota Corolla Cross राइवल्स

    अगर ये गाड़ी इंडियन मार्केट में आती है तो लॉन्च के बाद यह Hyundai Alcazar, Jeep Meridian जैसी पॉपुलर कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है।

    ALL-NEW TOYOTA FORTUNER

    कयास लगाया जा रहा है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर को साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें कई नई फीचर अपडेट होने की संभावनाएं हैं। नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर के एक्सटीरियर, इंटीरियर और पावरट्रेन में बड़े अपडेट किए जाएंगे।

    TOYOTA FORTUNER डिजाइन

    कुछ समय पहले टोयोटा ने नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा टैकोमा पिकअप की टीजर तस्वीर शेयर की थी, उम्मीद की जा रही हैं कि 2024 टोयोटा फॉर्च्यूनर से आगामी टैकोमा के साथ अपनी अंडरपिनिंग, नई हाइब्रिड पावरट्रेन और तकनीक साझा करने की उम्मीद है। पिकअप का डिजाइन लैंड क्रूज 300, टुंड्रा पिकअप और सिकोइया से इंस्पायर्ड लगा।