Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota भारत में सेट अप करेगी अपना तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 2026 से शुरू होगा प्रोडक्शन

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 08:05 PM (IST)

    Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने कहा कि बिदादी में स्थित ये नई सुविधा कंपनी के भारत में 25 साल पूरे होने पर शुरू होगी। टोयोटा ने कहा है कि वह कर्नाटक में नई उत्पादन सुविधा के निर्माण के लिए लगभग 3300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जो भारत में इसकी तीसरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी होगी। कंपनी वर्तमान में भारत में दो प्लांट संचालित करती है।

    Hero Image
    Toyota भारत में एक नया प्लांट शुरू करने वाली है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने राज्य में एक नई उत्पादन सुविधा स्थापित करने के लिए मंगलवार को कर्नाटक सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए। कंपनी की ये नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 2026 से चालू हो जाएगा। नई विनिर्माण सुविधा शुरू हो जाने के बाद कंपनी सालाना 100,000 यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा छू लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने कहा कि बिदादी में स्थित ये नई सुविधा, कंपनी के भारत में 25 साल पूरे होने पर शुरू होगी। नई फैसिलिटी में आगामी मॉडलों के अलावा इनोवा हाईक्रॉस और हाईराइडर जैसी कारों का निर्माण किया जाएगा। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    2 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी 

    टोयोटा ने कहा है कि वह कर्नाटक में नई उत्पादन सुविधा के निर्माण के लिए लगभग 3,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो भारत में इसकी तीसरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी होगी। साथ ही इस संयंत्र से लगभग 2,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने का दावा किया गया है। जापानी कार निर्माता ने दावा किया है कि नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने का निर्णय भारत में स्थानीय उत्पादन बढ़ाने की ऑटो कंपनी की रणनीति के हिस्से के रूप में लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- e-Sprinto ने भारत में लॉन्च किए Rapo और Roamy इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत और रेंज

    2 प्लांट चलाती है कंपनी

    कंपनी वर्तमान में भारत में दो प्लांट संचालित करती है, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता लगभग 3.42 लाख यूनिट प्रति वर्ष है। ऑटोमेकर ने नए प्लांट के लिए दो शिफ्ट की योजना बनाई है, जिसे जरूरत पड़ने पर तीसरी शिफ्ट के साथ बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में ऑटोमेकर की दो उत्पादन सुविधाएं लंबित ऑर्डर को पूरा करने के लिए तीन शिफ्ट में काम कर रही हैं।

    कंपनी का फ्यूचर प्लान

    नई प्रोडक्ट फैसिलिटी के बारे में बोलते हुए, कार निर्माता के एशिया क्षेत्र के मुख्य परिचालन अधिकारी मासाहिको माएदा ने कहा कि भारतीय बाजार हमेशा कंपनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि टोयोटा को उम्मीद है कि यह नई उत्पादन सुविधा भारतीय बाजार और वैश्विक स्तर पर बढ़ने की ऑटोमेकर की महत्वाकांक्षा को और बढ़ाएगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि नया प्लांट हरित पावरट्रेन से लैस कारें बनाने की ब्रांड की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

    यह भी पढ़ें- Tesla भारतीय बाजार में जल्द कर सकती है एंट्री, साल 2024 से इलेक्ट्रिक वाहनों का इंपोर्ट शुरू होने की उम्मीद