हिमाचल में नदी में फंस गई Toyota की SUV, JCB की मदद से बाहर निकाली 30 लाख की गाड़ी
Himachal SUV rescue पहाड़ों पर इन दिनों काफी तेज बारिश हो रही है। जिस कारण नदी-नालों में पानी का स्तर बढ़ा हुआ है। लेकिन कई लोग जान को खतरे में डालकर स्टंट करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक गाड़ी नदी के बीच में फंसी हुई है। यह वीडियो कहां का है और क्या मामला है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हर महीने हजारों लोग पहाड़ों पर अपनी कार लेकर घूमने जाते हैं। इनमें से कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो कुछ देर के रोमांच के लिए अपनी गाड़ी को ऐसी जगहों पर ले जाने की कोशिश करते हैं, जहां पर वह अपनी जान को भी खतरे में डालते हैं। सोशल मीडिया हाल में ही ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाड़ी नदी पार करते हुए फंस (Himachal SUV rescue) जाती है। यह मामला कहां का है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश का है मामला
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक एसयूवी नदी के बीच में फंसी हुई दिखाई दे रही है। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के साधूपुल का है।
नदी के बीच फंसी एसयूवी
वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के बीच एक लाल रंग की एसयूवी फंसी हुई है और पानी का बहाव काफी तेज है। फंसी हुई गाड़ी को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है। लेकिन काफी मेहनत के बाद भी गाड़ी को बाहर निकालने में मुश्किल हो रही है। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी को करीब दो घंटे की कोशिश के बाद नदी से बाहर निकाला गया।
नहीं मिली गाड़ी की जानकारी
वीडियो के मुताबिक लाल रंग की यह गाड़ी Toyota Hilux है। लेकिन इस पर नंबर प्लेट नहीं दिखाई दे रही है। जिस कारण यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह गाड़ी कहां की है और किस व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है।
जान पर होता है खतरा
भले ही कुछ लोग ऐसी हरकत रोमांच के लिए करते हैं, लेकिन इससे न सिर्फ उनकी जान पर खतरा बन जाता है बल्कि इस तरह के स्टंट से अन्य लोगों को भी गलत संदेश पहुंचता है।
प्रशासन ने जारी किए हैं निर्देश
हिमाचल प्रदेश सहित पहाड़ी राज्यों में इस तरह के कई वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए जाते हैं। हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं। लेकिन फिर भी कुछ पर्यटक ऐसी शर्मनाक हरकत करते हैं।
पहाड़ों पर हो रही बारिश
इन दिनों पहाड़ों पर काफी तेज बारिश हो रही है जिस कारण नदी-नालों में जलस्तर काफी ज्यादा हो रहा है। ऐसे में रोमांच के लिए गाड़ी को पानी में उतारना कितना खतरनाक साबित हो सकता है यह ऐसी वीडियो से समझा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।