Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota की SUV Land Cruiser 300 के लिए बुकिंग हुई शुरू, दमदार इंजन के साथ कैसे हैं फीचर्स और कीमत

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 02:00 PM (IST)

    जापानी वाहन निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर SUV सेगमेंट तक के वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी ने 19 February 2025 को Land Cruiser 300 के लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं। इसमें कितना दमदार इंजन मिलता है। किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Land Cruiser 300 के लिए बुकिंग को शुरू किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापान की प्रमुख वाहन निर्माता Toyota  की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। भारत में Land Cruiser जैसी दमदार एसयूवी को अगर खरीदने का मन बना रहे हैं तो टोयोटा ने इसके लिए बुकिंग को शुरू कर दिया है। कितनी कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। किस तरह के फीचर्स और इंजन को इसमें दिया जा रहा है। कब से डिलीवरी को शुरू किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Land Cruiser 300 के लिए शुरू हुई बुकिंग

    टोयोटा की ओर से ऑफर की जाने वाली लैंड क्रूजर 300 एसयूवी के लिए बुकिंग को शुरू (Toyota Land Cruiser 300 booking) कर दिया गया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 19 फरवरी से इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है।

    Toyota Land Cruiser 300 Features

    टोयोटा अपनी Land Cruiser 300 एसयूवी में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लैंप, सीक्‍वेंशनल टर्न इंडीकेटर्स, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, हीटेड, एंटी ग्‍लेयर रियर व्‍यू आउटसाइड मिरर, इलूमिनेटिड साइड स्‍टेप, सनरूफ, फ्रंट और रियर सीट वेंटिलेशन और हीटिंग, इलेक्‍ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पांच ड्राइविंग मोड्स, स्‍मार्ट एंट्री सिस्‍टम, हाइड्रॉलिक पावर स्‍टेयरिंग, 8वे पावर एडजस्‍टेबल फ्रंट सीट्स, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, वायरलेस चार्जर, फोर जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, 31.24 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 14 स्‍पीकर ऑडियो‍ सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, रियर सीट एंटरटेनमेंट, एडेप्टिव वेरिएबल सस्‍पेंशन, क्रॉल कंट्रोल, डाउनहिल असिस्‍ट कंंट्रोल, हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट, मल्‍टी टेरेन सेलेक्‍ट, 4कैमरा पैनोरमिक व्‍यू, एक्टिव ट्रैक्‍शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    कितनी है सुरक्षित

    कंपनी की ओर से इस एसयूवी में टोयोटा सेफ्टी सेंस, पीसीएस, एलडीए, डीआरसीसी, एलटीए, एएचएस, इमोबिलाइजर, 10 एयरबैग, 360 डिग्री व्‍यू कैमरा, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, 2 चाइल्‍ड रेस्‍ट्रेनेंट सिस्‍टम, पार्किंग सेंसर, एंटी स्क्डि ब्रेकिंग सिस्‍टम, क्रॉल कंट्रोल और टर्न असिस्‍ट, डाउनहिल असिस्‍ट कंट्रोल, टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

    कितना दमदार इंजन

    Toyota Land Cruiser 300 में कंपनी की ओर से वी6 इंजन दिया जाता है। जिससे एसयूवी को 304 बीएचपी की पावर और 700 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 10स्‍पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स को दिया जाता है। साथ ही ऑल व्‍हील ड्राइव तकनीक भी मिलती है।

    Toyota Land Cruiser 300 Price

    टोयोटा ने लैंड क्रूजर 300 को दो वेरिएंट्स में ऑफर किया है। इसमें ZX वेरिएंट को 2.31 करोड़ रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया गया है। वहीं GR-S वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत को 2.41 करोड़ रुपये रखा गया है। खास बात यह है कि इस एसयूवी को सीबीयू तौर पर भारत लाया जाएगा।

    कब से मिलेगी डिलीवरी

    टोयोटा की ओर से अभी इस एसयूवी की बुकिंग को ही शुरू किया गया है। इसकी डिलीवरी कब से शुरू की जाएगी, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। लेकिन जिस तरह से बुकिंग को शुरू किया गया है। उसके मुताबिक गाड़ी की डिलीवरी अप्रैल 2025 के आस-पास से शुरू की जा सकती है।