Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Innova HyCross को मिलेगा एक नया नॉन हाइब्रिड वेरिएंट, डिटेल्स आईं सामने

    Toyota Innova Hycross के नए वेरिएंट को GX (O) नाम दिया गया है। इसे अन्य सभी वेरिएंट के ऊपर रखा जाएगा और ये केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा। टोयोटा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर नए इनोवा हाईक्रॉस वेरिएंट के आगमन की घोषणा नहीं की है। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी का GX (O) वेरिएंट ड्राइवर समेत आठ लोगों के बैठने की क्षमता के साथ आएगा।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 26 Mar 2024 02:30 PM (IST)
    Hero Image
    Toyota Innova HyCross को नया वेरिएंट मिलने वाला है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Toyota Motor जल्द ही Innova HyCross MPV का नया वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। जापानी ऑटो दिग्गज ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी इस पॉपुलर थ्री-रो एसयूवी को लिस्ट किया है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Innova Hycross का नया वेरिएंट 

    Toyota Innova Hycross के नए वेरिएंट को GX (O) नाम दिया गया है। इसे अन्य सभी वेरिएंट के ऊपर रखा जाएगा और ये केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा। टोयोटा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर नए इनोवा हाईक्रॉस वेरिएंट के आगमन की घोषणा नहीं की है। हालांकि, इसमें उन सभी फीचर्स को लिस्ट किया जाएगा, जिनके साथ इसे पेश किया गया है।

    यह भी पढ़ें- आते ही छा गई Honda की ये SUV! केवल 6 महीनों में मिले 30 हजार से ज्यादा ग्राहक; अब EV अवतार में मारेगी एंट्री

    टोयोटा की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी का GX (O) वेरिएंट ड्राइवर समेत आठ लोगों के बैठने की क्षमता के साथ आएगा। एमपीवी को सात-सीट कॉन्फिगरेशन में कैप्टन सीटों के साथ भी पेश किया जाएगा।

    इंजन और परफॉरमेंस 

    हुड के नीचे वही 2.0-लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो एमपीवी के अन्य सभी वेरिएंट के लिए उपयोग किया जाता है। इंजन को सीवीटी ट्रांसमिशन यूनिट से जोड़ा जाएगा। इंजन लगभग 173 bhp की पावर और 209 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है।

    डिजाइन और इंटीरियर 

    लुक के मामले में इनोवा हाईक्रॉस का ये वेरिएंट दूसरे वेरिएंट से ज्यादा अलग नहीं होगा। इनोवा हाईक्रॉस GX (O) का इंटीरियर चेस्टनट ब्राउन और ब्लैक के डुअल-टोन थीम के साथ आएगा। इसकी फीचर लिस्ट में बड़ा 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जिसमें टोयोटा का कनेक्ट ऑडियो फीचर मिलेगा।

    इस एमपीवी में रियर रिट्रेक्टेबल सनशेड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा, जिसमें डायनामिक बैक गाइड के साथ पैनोरमिक व्यू गाइड होगा। अन्य विशेषताओं में पैनोरमिक सनरूफ, सेकेंड रो में पावर्ड ओटोमन सीट्स और एडास तकनीक शामिल हैं।

    अनुमानित कीमत 

    टोयोटा वर्तमान में इनोवा हाईक्रॉस नॉन-हाइब्रिड संस्करण को चार वेरिएंट में बेचती है। पेट्रोल ओनली इनोवा हाईक्रॉस की कीमतें 18.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं और जीएक्स 8-सीटर वेरिएंट के लिए 19.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। एमपीवी के आगामी GX (O) वेरिएंट के लॉन्च होने पर अतिरिक्त ₹50,000 प्रीमियम की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- मेड इन इंडिया Royal Enfield Bullet 350 जापान में लॉन्च, जानिए भारत के मुकाबले कितनी ज्यादा कीमत