Toyota Innova Hycross का हुआ Crash Test, B-NCAP से मिले सुरक्षा के लिए पूरे 5 Star
Innova Hycross Crash Text जापानी वाहन निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से एमपीवी सेगमेंट में Toyota Innova Hycross को ऑफर किया जाता है। इस एमपीवी का हाल में ही Crash Test किया गया है। जिसके बाद B NCAP ने क्या रेटिंग दी है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में टोयोटा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से एमपीवी सेगमेंट में Toyota Innova Hycross को भी ऑफर किया जाता है। निर्माता की इस एमपीवी का हाल में ही Crash Test किया गया है। जिसके बाद B NCAP की ओर से इसे कितनी रेटिंग दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Toyota Innova Hycross का हुआ Crash Test
टोयोटा की एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस का हाल में ही क्रैश टेस्ट (Toyota Innova Hycross crash test) किया गया है। भारत एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट के बाद नतीजों को सार्वजनिक कर दिया गया है।
कितनी मिली रेटिंग
B NCAP की ओर से किए गए क्रैश टेस्ट के बाद Toyota Innova Hycross को सुरक्षा के लिए पूरे पांच स्टार दिए गए हैं। व्यस्कों के साथ ही बच्चों की सुरक्षा के लिए भी इस गाड़ी को पूरे अंक(Bharat NCAP 5 star) मिले हैं।
किस टेस्ट में कितने अंक
भारत एनसीएपी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक टोयोटा की इस एमपीवी को व्यस्कों की सुरक्षा में 32 में से 30.47 अंक मिले हैं। वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 49 में से 45 अंक हासिल हुए हैं। वेबसाइट के मुताबिक यह टेस्ट अप्रैल 2025 में किया गया था और अब इसके नतीजों को सार्वजनिक किया गया है।
किस वेरिएंट पर हुई टेस्टिंग
B NCAP की वेबसाइट के मुताबिक टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के तीन वेरिएंट के लिए यह रेटिंग मान्य होगी। इस एमपीवी के आठ सीटर वेरिएंट के साथ ही VX8S SHEV और ZX7S SHEV वेरिएंट के लिए यह रेटिंग मान्य रहेगी।
हुए कितने टेस्ट
वेबसाइट के मुताबिक एमपीवी के क्रैश टेस्ट को कई चरणों में किया गया है। इसमें व्यस्कों के लिए फ्रंटल ऑफसेट, साइड मूवेबल, साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट किए गए हैं। वहीं बच्चों के लिए सीआरएस इंस्टालेशन और व्हीकल एसेसमेंट टेस्ट किए गए हैं।
कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स
निर्माता की ओर से इस एमपीवी में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें ADAS, छह एयरबैग, वीएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, एसओएस ई-कॉल, ऑटो होल्ड के साथ ईपीबी, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
कितनी है कीमत
टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी की एक्स शोरूम कीमत 19.09 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 31.34 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।