Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Innova Hycross को खरीदना हो गया महंगा, खरीदने से पहले जान लें कितनी बढ़ गई कीमत

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 03:03 PM (IST)

    Innova Price Hike भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को ऑफर करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता Toyota ने अपनी प्रीमियम एमपीवी Toyota Innova Hycross की कीमत बढ़ा दी हैं। निर्माता की ओर से एमपीवी की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है। किस वेरिएंट को किस कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Toyota Innova Hycross की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापान की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल टोयोटा की ओर से Toyota Innova Hycross की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है। निर्माता की ओर से इस एमपीवी की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है। अब इसे खरीदना कितना महंगा हो गया है। किस वेरिएंट को अब किस कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी हुई Toyota Innova Hycross

    टोयोटा की ओर से एमपीवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Toyota Innova Hycross की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है। निर्माता की ओर से इस एमपीवी के कुछ वेरिएंट्स की कीमतों को बढ़ाया गया है।

    कितनी हुई बढ़ोतरी

    निर्माता की ओर से एमपीवी के कुछ वेरिएंट्स की कीमतों में 15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। वहीं कुछ वेरिएंट्स की कीमत में 11 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं।

    किन वेरिएंट्स की कीमत बढ़ी

    जानकारी के मुताबिक निर्माता की ओर से एंट्री लेवल वेरिएंट GX 7S और GX 8S की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके अलावा GX (O) 7S और GX (O) 8S की कीमत में 11 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा अन्‍य सभी वेरिएंट्स की कीमत में 15 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं।

    S No. Grade Variant Ex Showroom
    1 Innova Hycross G-FLT Automatic ₹19,09,000
    2 Innova Hycross G-FLT [DS] Automatic ₹19,14,000
    3 Innova Hycross G-FLT [TS][Platinum White Pearl] Automatic ₹19,19,500
    4 Innova Hycross G-FLT [DS][Platinum White Pearl] Automatic ₹19,24,500
    5 Innova Hycross GX Automatic ₹19,94,000
    6 Innova Hycross GX [BS] Automatic ₹19,99,000
    7 Innova Hycross GX [TS][Platinum White Pearl] Automatic ₹20,04,500
    8 Innova Hycross GX [BS][Platinum White Pearl] Automatic ₹20,09,500
    9 Innova Hycross GX(O) [BS] Automatic ₹21,27,000
    10 Innova Hycross GX(O) [BS][Platinum White Pearl] Automatic ₹21,37,500
    11 Innova Hycross GX(O) [TS] Automatic ₹21,41,000
    12 Innova Hycross GX(O) [TS][Platinum White Pearl] Automatic ₹21,51,500

    हाइब्रिड वेरिएंट्स

    क्र. सं. ग्रेड सारांश एक्स-शोरूम कीमत
    1 Innova Hycross Hybrid VX [TS] Automatic ₹26,46,000
    2 Innova Hycross Hybrid VX [BS] Automatic ₹26,51,000
    3 Innova Hycross Hybrid VX(O) [TS] Automatic ₹28,44,000
    4 Innova Hycross Hybrid VX(O) [BS] Automatic ₹28,49,000
    5 Innova Hycross Hybrid ZX Automatic ₹30,05,000
    6 Innova Hycross Hybrid ZX(O) Automatic ₹31,49,000
    7 Innova Hycross Hybrid ZX(O) (LE) Automatic ₹32,58,000

    अब क्‍या है कीमत

    टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी की एक्‍स शोरूम कीमत 19.94 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 32.58 लाख रुपये है।

    किनसे है मुकाबला

    टोयोटा की ओर से इनोवा हाईक्रॉस को मिड सेगमेंट एमपीवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Maruti Suzuki Invicto के साथ होता है। इसके अलावा इसे MG Hector Plus, Mahindra Scorpio N, Mahindra XUV 700, Tata Safari जैसी सात सीटों वाली एसयूवी से भी चुनौती मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Toyota Urban Cruiser Hyryder का Prestige Package हुआ पेश, नई एक्‍सेसरीज से बेहतर होगी लुक

    comedy show banner
    comedy show banner