Move to Jagran APP

Toyota Price Hike: टोयोटा की गाड़ियों को खरीदना एक अप्रैल से हो जाएगा महंगा, जानें कितने बढ़ेंगे दाम

जापानी कार निर्माता Toyota भारत में हैचबैक से लेकर एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट की कई कारों की बिक्री करती है। लेकिन जल्‍द ही कंपनी की कारों और एसयूवी को खरीदना जल्‍द ही महंगा होने जा रहा है। कंपनी की ओर से एक अप्रैल 2024 से अपने पोर्टफोलियो में मौजूदा गाड़ियों की कीमत में कितना Price Hike होगा। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Thu, 28 Mar 2024 04:00 PM (IST)Updated: Thu, 28 Mar 2024 04:00 PM (IST)
Toyota Price Hike: टोयोटा की गाड़ियों को खरीदना एक अप्रैल से हो जाएगा महंगा, जानें कितने बढ़ेंगे दाम
Toyota की ओर से एक अप्रैल 2024 से Price Hike करने की घोषणा की गई है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में हैचबैक, एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट में कई बेहतरीन कारों को ऑफर करने वाली कंपनी Toyota ने घोषणा की है कि वह जल्‍द ही अपने पोर्टफोलियो में मौजूद वाहनों की कीमत बढ़ाएगी। कंपनी की ओर से एक अप्रैल से वाहनों की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी (Price Hike) की जाएगी। कीमत में बढ़ोतरी किस कारणों से हो रही है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

loksabha election banner

Toyota करेगी Price Hike

जापान की वाहन निर्माता टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में एक अप्रैल 2024 से अपने पोर्टफोलियो में मौजूद कार, एमपीवी और एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी। टोयोटा ने कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी देने के साथ यह भी बताया है कि ऐसा इनपुट कॉस्‍ट में बढ़ोतरी और ऑपरेशनल खर्चों के कारण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Tata Nexon: टाटा ने Nexon SUV के पांच नए वेरिएंट किए पेश, खरीदने से पहले जानें कीमत और फीचर्स

कितनी होगी बढ़ोतरी

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नए वित्‍तीय वर्ष के शुरू होने पर कंपनी अधिकतम एक फीसदी तक की बढ़ोतरी कर देगी। लेकिन यह जानकारी नहीं दी है कि किस गाड़ी के किस वेरिएंट की कीमत को कितना बढ़ाया जाएगा।

पोर्टफोलियो में कितनी कारें

टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में 11 वाहनों को ऑफर करती है। कंपनी हैचबैक के तौर पर Glanza को ऑफर किया जाता है। लग्‍जरी सेडान के तौर पर कैमरी को पेश किया जाता है। जबकि एमपीवी सेगमेंट में कंपनी सबसे ज्‍यादा विकल्‍प ऑफर करती है। इस सेगमेंट की शुरूआत रूमीऑन से होती है और इसके बाद Innova Crysta, Innova Hycross को ऑफर किया जाता है। लग्‍जरी एमपीवी सेगमेंट में कंपनी Vellfire को ऑफर करती है। हैचबैक, सेडान और एमपीवी के अलावा कंपनी एसयूवी सेगमेंट में अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फॉर्च्‍यूनर, Legender, लैंड क्रूजर 300 को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाती है।

यह भी पढ़ें- Upcoming Diesel SUV: सात सीटों वाली चार एसयूवी जल्‍द होंगी डीजल इंजन के साथ लॉन्‍च, जानें कौन कौन सी कंपनियां कर रही हैं तैयारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.