Toyota Glanza में शामिल हुआ नया G MT बेस वेरिएंट, कीमत 6.98 लाख रुपये
Toyota Glanza G वेरिएंट में रेगुलर 1.2 लीटर VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है जो BS VI मानकों के अनुरूप है
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोयोटा ने चुपचाप अपनी मारुति सुजुकी बलेनो आधारित प्रीमियम हैचबैक Glanza को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 6.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। कंपनी इसमें स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम नहीं दे रही है और यह 24,000 रुपये सस्ती भी है। दोनों एंट्री-लेवल वेरिएंट्स सह-अस्तित्व में रहेंगे और इन्हें समान फीचर्स मिलते रहेंगे। Toyota Glanza सिर्फ दो वेरिएंट्स G और V में उपलब्ध है, जो कि बलेनो के जेटा और अल्फा ट्रिम में मिलते हैं और अब ये 5 वेरिएंट्स - G MT, G MT (स्मार्ट हाइब्रिड), V MT, G CVT और V CVT में उपलब्ध है।
पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नई एंट्री-लेवल Toyota Glanza G वेरिएंट में रेगुलर 1.2 लीटर VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो BS VI मानकों के अनुरूप है। यह 1197 cc, फोर-सिलेंडर इंजन 6,000 rpm पर 82 bhp की पावर देता है, जो कि माइल्ड हाईब्रिड वर्जन से 6 bhp कम है। वहीं, इसका टॉर्क समान 4,200 rpm पर 113 Nm का है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम नहीं है, तो यह 21.01 kmpl का माइलेज दे रही है। Glanza वेरिएंट में ऑप्शनल CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है जो कि दोनों G और V ट्रिम्स में मिलते हैं।
फीचर्स की बात करें तो Toyota Glanza G MT वेरिएंट में G MT (स्मार्ट हाइब्रिड) वाले ही फीचर्स मिलते हैं। कंपनी इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED रियर कॉम्बिनेशन टेललैंप्स, डायमंड-कट एलॉय व्हील्स, क्रोम ग्रिल, क्रोम डोर हेंडल्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स दे रही है। मौजूदा टोयोटा ग्लैंजा की कीमत 6.98 लाख रुपये से लेकर 8.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Honda Jazz और Hyundai i20 से है। जून में लॉन्च होने के बाद कंपनी इसकी 11,000 से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है और यह इनोवा क्रिस्टा के बाद दूसरी बेस्ट सेलिंग कार के रूप में साबित हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।