Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Fortuner के साथ Innova Crysta हुई महंगी, 50 हजार रुपये तक बढ़ी कीमत

    Toyota Fortuner के सात ही Toyota Innova Crysta की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। यह दोनों ही लग्जरी SUVs है। टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत में 50 हजार रुपये तो इनोवा क्रिस्टा के दाम में 27 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। Fortuner दो वेरिएंट में आती है तो वही Innova Crysta भारतीय बाजार में चार वेरिएंट में पेश की जाती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 15 Jan 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    Toyota Fortuner और Innova Crysta की कीमत बढ़ी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी पॉपुलर SUV Fortuner की कीमतों में बढ़ोतरी की है। यह दो वेरिएंट में आती है, जो स्टैंडर्ड और लेजेंडर है। इन दोनों की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही Toyota Innova Crysta की कीमत भी बढ़ाई गई है। आइए जानते हैं कि Toyota Fortuner और Innova Crysta की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Fortuner

    • टोयोटा फॉर्च्यूनर के स्टैंडर्ड रेंज के GR-S वेरिएंट की कीमत को 50 हजार रुपये तक बढ़ा दिया गया है। वहीं, इसके 2.8 डीजल MT 4x2, 2.8 डीजल AT 4x2, 2.8 डीजल MT 4x4 और 2.8 डीजल AT 4x4 की कीमतों में 40 हजार रुपये तक बढ़ोतरी की गई है।
    • इसके साथ ही Fortuner के 2.7 पेट्रोल MT 4x2 और 2.7 पेट्रोल AT 4x2 वेरिएंट की कीमतों में 35 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है।
    • इसके अलावा कंपनी ने लेजेंडर रेंज के दोनों वेरिएंट 2.8 डीजल 4x2 एटी और 2.8 डीजल 4x4 एटी की कीमतों में 45 हजार रुपये तक बढ़ोतरी की गई है।

    Toyota Fortuner के फीचर्स

    Toyota Fortuner 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.8-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में आती है। इसके इंजन को पाँच-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 33.78 लाख रुपये से लेकर 48.09 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के बीच पेश की जाती है।

    Toyota Innova Crysta

    • टोयोटा फॉर्च्यूनर की तरह ही इनोवा क्रिस्टा MPV की कीमतों को भी बढ़ाया गया है। जिसके बाद से यह 27 हजार रुपये तक बढ़ गई है।
    • इनोवा क्रिस्टा के  ZX वैरिएंट की कीमत में 27 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है।
    • इसके VX वैरिएंट की कीमत में 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
    • इसके अलावा, GX+ वेरिएंट की कीमत 22 हजार रुपये तक बढ़ा दी गई है।
    • नोवा क्रिस्टा के एंट्री-लेवल GX वैरिएंट पहले वाली कीमत पर ही मिलेगी।

    Innova Crysta के फीचर्स

    Innova Crysta को 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो 150 PS की पावर और 343 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह भारतीय बाजार में 19.99 लाख रुपये से लेकर 26.55 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में आती है। 

    यह भी पढ़ें- Kia Syros Vs Skoda Kylaq: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस Compact SUV को खरीदना होगा बेहतर, पढ़ें पूरी खबर