Toyota कर रही नई सात सीटों वाली एसयूवी लाने की तैयारी, लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान देखी गई गाड़ी
जापान की वाहन निर्माता Toyota की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री भारतीय बाजार में की जाती है। निर्माता की ओर से जल्द ही नई गाड़ी के तौर पर सात सीटों वाली एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स से एसयूवी को लेकर क्या जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता टोयोटा भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा की ओर से जल्द ही नई एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। किस सेगमेंट में किस एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स से किस तरह की जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगी नई एसयूवी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा की ओर से जल्द ही नई एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले एसयूवी को टेस्ट किया जा रहा है और इसी दौरान इसकी फोटो सामने आई हैं।
क्या मिली जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा की नई एसयूवी को सात सीटों वाले सेगमेंट में लाया जाएगा। खास बात यह है कि पहली बार है जब टोयोटा की सात सीटों वाली एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह एसयूवी ग्रैंड विटारा का सात सीटों वाला वर्जन होगा। एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह से ढका गया है, जिससे इसके फीचर्स और डिजाइन की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन रियर में एग्जॉस्ट पाइप दिया गया था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे अर्बन क्रूजर हाइराइडर की तरह ही डिजाइन और क्षमता के साथ लाया जा सकता है।
मिल सकते हैं ये फीचर्स
निर्माता की ओर से अपनी नई एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इसमें ADAS, ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर के साथ ही उन फीचर्स के साथ ऑफर किया जा सकता है जिनको फिलहाल अर्बन क्रूजर हाइराइडर में ऑफर किया जाता है।
कब तक होगी लॉन्च
टोयोटा की ओर से अभी इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी को औपचारिक तौर पर नहीं दिया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सात सीटों वाली एसयूवी को भारत में इस साल के आखिर या अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सात सीटों के विकल्प के साथ लाया जाएगा। ऐसे में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला JSW MG Hector, Mahindra Scorpio N, Mahindra XUV 700, Tata Safari जैसी सात सीटों वाली एसयूवी के साथ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।