Move to Jagran APP

Top Upcoming Cars in October 2022: दिलो को थाम कर रखें आने वाली है ये धांसू गाड़ियां, मिलेंगे बेहतरीन ऑप्शन

Top Upcoming Cars in October 2022 आज हम आपके लिए अक्टूबर 2022 में आने वाली टॉप कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक बेहतरीन फीचर्स वाली कार खरीद सकते हैं। इस कार की लिस्ट में EV से लेकर CNG तक की गाड़ियां शामिल हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Thu, 06 Oct 2022 02:31 PM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2022 02:31 PM (IST)
Top Upcoming Cars in October 2022: दिलो को थाम कर रखें आने वाली है ये धांसू गाड़ियां, मिलेंगे बेहतरीन ऑप्शन
दिलो को थाम कर रखें आने वाली है ये धांसू गाड़ियां

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Top Upcoming Cars in India in October : त्योहारों का सीजन दस्तक दे चुका है वहीं इस महीने कई SUVs से लेकर लग्जरी EVs और यहाँ तक कि CNG मॉडल तक लॉन्च होने वाली हैं। आज हम आपके लिए अक्टूबर 2022 में आने वाली टॉप 5 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं । इस लिस्ट में शामिल BYD Atto 3, Toyota Glanza CNG, जैसी कई शानदार गाड़ियां शामिल है।

loksabha election banner

Mahindra XUV300 Sport

भारतीय बाजार में महिंद्रा XUV300 Sportz को 7 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। एसयूवी के इस स्पोर्ट्स वेरिएंट में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ कई नई सुविधाएं भी दी जाएगी। इसमें 1.2-लीटर Stallion डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा जो 130 bhp और 230 Nm जनरेट करेगा। जो 130 bhp और 230 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा । इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा जाएगा।

BYD Atto 3 EV

मार्केट में ये इलेक्ट्रीक एसयूवी 11 अक्टूबर को दस्तक देने वाली है। कंपनी इसे 420 किमी प्रति चार्ज तक का दावा कर रही है। इसके साथ ही इसमें दो बैटरी का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें  एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर होगा जो 201 bhp और 310 Nm  का टॉईक जनरेट करता है। यह 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- 

Best Mileage SUVs in India : इस दिवाली घर लाए ये फुल पैसा वसूल एसयूवी, माइलेज इतनी कि हो जाएंगे फैन

Hero Vida Electric Scooter: EV मार्केट में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है हीरो, मिलेगी बेहतरीन रेंज

Advanced MG Hector

एमजी भारतीय बाजार में जल्द ही हेक्टर को नए टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है इसे मौजूदा मॉडल के साथ बेचा जा सकता है।  नई 2022 MG Hector को ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सहित एक ताज़ा डिज़ाइन और हाई-टेक सुविधाओं के साथ आने वाली है। इसके साथ ही इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन मिल सकते है।

Toyota Glanza CNG

टोयोटा इस महीने ग्लैंजा  का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर सकती है। ये कार फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली है। यह भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक होगी। Toyota Glanza CNG में 76.4 bhp का 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन होदा। इसका इंजन  5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा और यह 25 किमी/किलोग्राम का माइलेज दे सकती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.